हमें आतंकवाद के खिलाफ सऊदी अरब की जरूरत: डोनाल्ड ट्रंप

we-need-saudi-arabia-against-terrorism-donald-trump
उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि हमें आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में और ईरान तथा अन्य स्थानों पर जो हो रहा है उसके लिए सऊदी अरब की जरूरत है।’’

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकार जमाल खाशोगी की गुमशुदगी और कथित कत्ल के मामले में कहा कि वह सऊदी अरब से अलग नहीं होना चाहते हैं क्योंकि अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सऊदी अरब की जरूरत है। फॉक्स बिजनेस को दिए साक्षात्कार में ट्रंप से पूछा गया कि उन्हें अगर मालूम पड़ता है कि रियाद जिम्मेदार है तो वह क्या कार्रवाई करेंगे तो राष्ट्रपति ने कहा कि जो बेहतर होगा वही करेंगे।

उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि हमें आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में और ईरान तथा अन्य स्थानों पर जो हो रहा है उसके लिए सऊदी अरब की जरूरत है।’’ पूछा गया कि अमेरिका सऊदी अरब से अलग नहीं होना चाहता है तो ट्रंप ने कहा कि वह नहीं करना चाहता हैं। उन्हें 110 अरब डॉलर की खरीद करनी है। राष्ट्रपति सऊदी अरब को अमेरिकी हथियारों की बिक्री के वायदे का हवाला दे रहे थे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़