आमिर लियाकत हुसैन की पहली पत्नी ने जब बयां किया दर्द- तूबा के कहने पर दिया था तलाक, लोग बोले जो बोया वो काटा

आपको बता दें कि पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन ने बुधवार को दनिया शाह से शादी कर ली। इस शादी को लेकर दानिया के घरवाले काफी खुश हैं। पाकिस्तानी सांसद की सास का एक वीडियो इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में आए पाकिस्तान के सांसद डॉ आमिर लियाकत हुसैन सुर्खियों में है। पाकिस्तान में वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। तीसरी शादी करने पर बधाईयों से ज्यादा उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने 49 साल की उम्र में अपनी तालाक के दिन ही 18 साल की लड़की से निकाह कर लिया। इसके साथ ही उनकी दूसरी पत्नी पाकिस्तानी अभिनेत्री तूबा अनवर का भी लोग जिक्र कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि जो आमिर की पहली पत्नी के साथ हुआ वही अब उनके साथ भी हो रहा है।
सोशल मीडिया के जरिए तूबा अनवर ने आमिर से अपने तालाक की बात बताई। उन्होंने लिखा कि दोनों पिछले 14 महीने से अलग रह रहे हैं और उनके रिश्ते में सुलह की कोई उम्मीद नहीं है जिस कारण उन्होंने आमिर से तलाक ले लिया। आमिर ने उनकी इस पोस्ट के 24 घंटे के भीतर ही अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए 18 साल की साईदा दानिया शाह से शादी की जानकारी दी। जैसे ही यह खबर सामने आई वो पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे और चर्चा का विषय बन गए।
आमिर और तूबा की शादी साल 2018 में हुई थी। शादी की खबर सामने आने के बाद आमिर की पहली पत्नी सैयदा बुशरा इकबाल ने कहा था कि आमिर ने उन्हें फोन पर तालाक दे दिया। बुशरा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने दर्द को बयान किया था। उन्होंने लिखा था कि उनके पति ने दूसरी बीवी के सामने फोन पर ही तलाक दे दिया। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि तूबा के कहने पर आमिर ने ऐसा किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि उनकी और उनके बच्चों के लिए इससे बड़े ट्रॉमा की बात कुछ और नहीं हो सकती।
लोगों ने डूबा को लेकर लिखा है कि उन्होंने जो किया, उन्हें अब वही मिला है। बुशरा कि इस पोस्ट पर यूजर्स लिख रहे हैं कि तूबा को उनके किए का फल मिल गया। अली रिजवान नाम की एक यूजर ने लिखा, आज किस चीज के इंसाफ हो रहा है। हीरा इरफान नाम के एक यूजर ने लिखा देखिए कितनी जल्दी अल्लाह ने इस मसले पर इंसाफ किया। जो बोया वो काटा।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन ने बुधवार को दनिया शाह से शादी कर ली। इस शादी को लेकर दानिया के घरवाले काफी खुश हैं। पाकिस्तानी सांसद की सास का एक वीडियो इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी बेटी और दामाद के भविष्य के लिए प्रार्थना करती दिख रही है। इस वीडियो में वो अल्लाह से दुआ मांग रही है कि उनकी बेटी और आमिर लियाकत सदा खुशी खुशी साथ रहें।
अन्य न्यूज़












