Israel-Hamas Sign Gaza Peace Plan | किन शर्तों पर राजी हुआ हमास? गाजा में जश्न

Hamas
newswire
अभिनय आकाश । Oct 9 2025 3:51PM

इज़राइली कैबिनेट की बैठक भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे होने की संभावना है, जिसमें बंधकों की रिहाई की योजना पर चर्चा और मतदान होगा। सरकारी वेबसाइट पर जारी एक घोषणा में कहा कि बैठक का एजेंडा सभी इज़राइली बंधकों की रिहाई की योजना होगी।

netanyahu गाजा युद्धविराम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषणा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद लागू हो गया है कि इज़राइल और हमास दोनों उनके शांति समझौते के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं। हालाँकि, इज़राइल ने कहा है कि यह समझौता तभी प्रभावी होगा जब उसकी कैबिनेट इस योजना को मंजूरी देगी। इज़राइली कैबिनेट की बैठक भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे होने की संभावना है, जिसमें बंधकों की रिहाई की योजना पर चर्चा और मतदान होगा। सरकारी वेबसाइट पर जारी एक घोषणा में कहा कि बैठक का एजेंडा सभी इज़राइली बंधकों की रिहाई की योजना होगी। 

इसे भी पढ़ें: Gaza Peace Deal: बंधकों की रिहाई होगी, पीएम मोदी ने किया गाजा शांति योजना का स्वागत

करीब दो वर्षों से पीड़ा, अनिश्चितता और मानसिक यातना का प्रतीक बन चुके तेल अवीव के होस्टेज स्क्वायर में बृहस्पतिवार तड़के उस समय उम्मीद और खुशी का माहौल देखा गया, जब गाजा में बंधक बनाए गए इजराइली नागरिकों की संभावित रिहाई की खबर सामने आई। जश्न के माहौल में लोगों ने शैम्पेन की बोतलें खोलीं, मिठाइयां बांटीं और नम आंखों के साथ परिजनों से गले मिलने का दौर चला। इजराइल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई को लेकर समझौता होने की खबर फैलते ही बंधकों के परिवार वाले और समर्थक भावुक हो उठे। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान विरोधी पॉल कपूर को ट्रंप ने दक्षिण एशिया का प्रभारी बनाकर इस्लामाबाद को झटका दे दिया

शांति योजना समझौते की घोषणा के दौरान, ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इज़राइल और हमास दोनों ने हमारी शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस समझौते का अर्थ है सभी बंधकों की रिहाई...बहुत जल्द। ट्रंप ने आगे कहा कि इज़राइल एक मज़बूत, टिकाऊ और चिरस्थायी शांति की दिशा में पहला कदम उठाते हुए अपनी सेना को एक सहमत रेखा पर वापस बुलाएगा।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़