व्हाइट हाउस ने चीन से लू शियाओबो को रिहा करने की अपील की

White House urges China to release Nobel laureate
[email protected] । Jul 13 2017 11:21AM

अमेरिका ने चीन से अपील की है कि वह शियाओबो को कैंसर के इलाज के लिये ‘फुल पैरोल’ पर रिहा करे और उनकी पत्नी की नजरबंदी हटाए।

वाशिंगटन। कैंसर से जूझ रहे नोबेल पुरस्कार विजेता लू शियाओबो को उनकी मर्जी से चिकित्सकीय उपचार कराने की आजादी नहीं होने पर चिंता जताते हुए अमेरिका ने चीन से अपील की है कि वह शियाओबो को कैंसर के इलाज के लिये ‘फुल पैरोल’ पर रिहा करे और उनकी पत्नी की नजरबंदी हटाए। व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने पत्रकारों से कहा, ‘‘चीन का जो अस्पताल नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक लू शियाओबो का इलाज कर रहा है, उसने उनके उपचार के संबंध में परामर्श लेने के लिए अमेरिका और जर्मनी से चिकित्सा विशेषज्ञों को बुलाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम इस बात के लेकर चिंतित हैं कि लू और उनका परिवार बाहर की दुनिया से संपर्क नहीं कर सकता और उन्हें अपनी मर्जी से कैंसर का इलाज कराने की आजादी भी नहीं है।’’ सारा ने कहा, ‘‘हम चीनी अधिकारियों से उन्हें ‘फुल पैरोल’ पर रिहा करने और उनकी पत्नी को नजरबंदी से मुक्त करने की फिर से अपील करते हैं। इसके अलावा हम चीन से उसके संविधान, कानून व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुसार उन्हें उचित उपचार कराने की स्वतंत्रता और सुरक्षा प्रदान करने की अपील भी करते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़