Trump को जोरदार जवाब देने वाले नेता से क्यों मिले किंग चार्ल्स, इंग्लिश, फ्रेंच और इंडिजिनस का संदेश

चार्ल्स ने कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की है। कार्नी ही वो शख्स हैं जिन्हें डोनाल्ड ट्रम्प की आलोचना करने वाले कैंपेन के बाद मार्च में वहां की जनता ने चुना है।
अमेरिका के साथ तनावपूर्ण रिश्तों का सामने कर रहे मुल्क में ब्रिटेन के किंग की यात्रा हुई है। किंग चार्ल्स तृतीय 26 मई को कनाडा की दो दिवसीय यात्रा पर ओटावा पहुंचे। यह यात्रा देश के राष्ट्राध्यक्ष के रूप में किंग की कनाडा की पहली यात्रा है। चार्ल्स ने कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की है। कार्नी ही वो शख्स हैं जिन्हें डोनाल्ड ट्रम्प की आलोचना करने वाले कैंपेन के बाद मार्च में वहां की जनता ने चुना है।
इसे भी पढ़ें: Canada को 51वां राज्य बनाने की धमकी के बीच ओटावा दौरे पर किंग चार्ल्स, देना चाहते हैं अमेरिका को क्या संदेश?
गौरतलब है कि कनाडा में 28 अप्रैल को चुनाव हुए और सबसे बड़ा मुद्दा था कि डोनाल्ड ट्रंप से कैसे निपटा जाए। डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर कौन देगा? जनता ने इन सवालों का जवाब दे दिया और लिबरल पार्टी को ट्रंप के जवाब देने के रूप में चुना है। मौजूदा प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को जीत मिली है। लोगों को उम्मीद है कि नए निजाम की बुनियाद डोनाल्ड ट्रंप की मुखालफत पर रखी जाएगी। अब ऐसे में ब्रिटेन के किंग की ओटावा यात्रा और ट्रंप आलोचक कार्नी से मुलाकात अपने आप में अहम हो जाती है। कार्नी द्वारा जारी फुटेज में चार्ल्स को रानी कैमिला के साथ भीड़ का अभिवादन करते हुए दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें: पूरा पागल हो गया है...पुतिन पर भड़के ट्रंप, कहा- बर्बाद हो जाएगा रूस
कनाडा के लोग आमतौर पर राजशाही को लेकर बहुत भावुक नहीं हैं, लेकिन प्रधानमंत्री कार्नी अमेरिका से फर्क दिखाने को लेकर सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि किंग का दौरा कनाडा की स्वतंत्रता और संप्रभुता को साफ तौर पर दर्शाता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह ऐतिहासिक सम्मान हमारी संवैधानिक परंपरा और पहचान को दिखाता है। यह इंग्लिश, फ्रेंच और इंडिजिनस (स्थानीय) लोगों के मेल से बनी हमारी एकता को भी दर्शाता है।
Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi
अन्य न्यूज़