NATO Summit: क्यों डिफेंस बजट बढ़ाने पर राजी दिख रहे नाटो के सदस्य, ट्रंप की धमकी का असर?

Trump
@WhiteHouse
अभिनय आकाश । Jun 25 2025 2:28PM

ट्रंप ने नाटो की साझा रक्षा गांरटी के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह आपकी परिपर निर्भर करती है। संधि के अनुच्छेद पांच की कई परिभाषाएं हैं, आप जानते हैं, है न?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बुधवार को नाटो गठबंधन के सदस्यों से मुलाकात की है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने नाटो महासचिव के साथ आधिकारिक अभिवादन और बैठक में भाग लिया। ट्रम्प ने मांग की है कि हेग में बैठक कर रहे नाटो सदस्य अपने आर्थिक उत्पादन का हिस्सा सैन्य खर्च में 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करें। ट्रंप ने सालों से नाटो को अपनी इच्छा के अनुसार चलाने का प्रयास किया है। ट्रम्प ने इस बात पर अनिश्चितता पैदा कर दी कि क्या अमेरिका नाटो संधि के अनुच्छेद 5 का पालन करेगा, जिसमें सभी सदस्यों से हमले की स्थिति में एक-दूसरे की रक्षा करने का आह्वान किया गया है। उन्होंने यह टिप्पणी दुनिया के सबसे बड़े सैन्य गठबंधन उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नीदरलैंड की यात्रा के दौरान की। माना गया कि ट्रंप की यह टिप्पणी सैन्य गठबंधन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के बारे में यूरोपीय सहयोगियों की दीर्घकालिक चिंता को बढ़ा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: Trump ने PM मोदी के बाद नेतन्याहू को दिया धोखा! अमेरिका के डबल गेम से दुनिया के देश अलर्ट

ट्रंप ने नाटो की साझा रक्षा गांरटी के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह आपकी परिपर निर्भर करती है। संधि के अनुच्छेद पांच की कई परिभाषाएं हैं, आप जानते हैं, है न? बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रम्प नीदरलैंड में नाटो शिखर सम्मेलन के समापन पर एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने वाले हैं, जबकि विश्व की नजर इस बात पर है कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम कायम रहेगा या नहीं। इससे पहले कल हेग जाते समय ट्रम्प ने नाटो महासचिव मार्क रूटे द्वारा उन्हें भेजे गए संदेश का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था ईरान में आपकी निर्णायक कार्रवाई के लिए बधाई और धन्यवाद, यह वास्तव में असाधारण था,और ऐसा कुछ जो किसी और ने करने की हिम्मत नहीं की। यह हम सभी को सुरक्षित बनाता है। 

इसे भी पढ़ें: Trump के नहले पर मोदी का दहला, मुनीर को बुला लंच करा रहे थे, डोभाल को चीन भेज दिया उसी अंदाज में जवाब

सम्मेलन में सहयोगी देशों द्वारा अपने सकल घरेलू उत्पाद का पांच प्रतिशत अपनी रक्षा पर खर्च करने के लक्ष्य का समर्थन करने की संभावना है, ताकि बाहरी हमलों से बचाव के लिए गठबंधन की योजनाओं को पूरा किया जा सके। फिर भी, स्पेन ने कहा है कि वह ऐसा नहीं कर सकता, और यह लक्ष्य ‘अनुचित’ है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है। ट्रम्प ने दो दिवसीय सम्मेलन के लिए जाते समय एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्पेन के साथ समस्या है। स्पेन सहमत नहीं है, जो बाकी देशों के लिए बहुत अनुचित है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़