Trump के एक बयान से Middle East में उबाल, क्या Iran पर एक्शन लेगा America? Israel अलर्ट पर

donald trump
प्रतिरूप फोटो
X
एकता । Jan 11 2026 12:43PM

ईरान में चल रहे प्रदर्शनों को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन मिलने से भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया है, जिससे ईरान ने इसे अमेरिकी साजिश बताया है। इस घटनाक्रम के बाद, अमेरिका द्वारा ईरान में किसी बड़ी कार्रवाई की आशंका के चलते इजरायल ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान ने दुनिया भर में हलचल मचा दी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा कि ईरान के लोग अब 'आजादी की ओर देख रहे हैं' और अमेरिका उनकी मदद के लिए पूरी तरह तैयार है।

ट्रंप ने ईरान की सरकार को चेतावनी भी दी है कि वे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ताकत का इस्तेमाल न करें। ट्रंप के इस रुख के बाद ईरान ने आरोप लगाया है कि इन प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका का हाथ है।

इजरायल में हलचल तेज, सुरक्षा बैठकें हुईं

ईरान में बढ़ती हिंसा और अमेरिका के कड़े रुख को देखते हुए इजरायल 'हाई अलर्ट' पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल को अंदेशा है कि अमेरिका ईरान में कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है। इस संभावना को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के बीच फोन पर बातचीत भी हुई है। इजरायल की सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर रख रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Iran Protest । खामेनेई सरकार का फरमान, प्रदर्शनकारी 'खुदा के दुश्मन', मिलेगी मौत की सजा!

विरोध की वजह और बढ़ती हिंसा

ईरान में यह प्रदर्शन दो हफ्ते पहले बढ़ती महंगाई और आर्थिक तंगी के कारण शुरू हुए थे, लेकिन अब यह आंदोलन सरकार को हटाने की मांग में बदल गया है। हिंसक झड़पों में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। ईरान सरकार का कहना है कि यह सब विदेशी ताकतों की साजिश है, जबकि प्रदर्शनकारी अपनी खराब जीवन स्थितियों और आजादी के लिए सड़कों पर हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़