क्या ऋषि सुनक बनेंगे ब्रिटेन के पीएम! लिज ट्रस पर बढ़ा इस्तीफे का दबाव, बोरिस जॉनसन के पक्ष में भी कई सदस्य

Liz Truss
ANI
अंकित सिंह । Oct 18 2022 6:12PM

फिलहाल उन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। पार्टी के ज्यादातर सदस्य अब एक बार फिर से बोरिस जॉनसन के पक्ष में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि 2 अक्टूबर को लिज ट्रस ने अपने किए गए चुनावी वादों से मुकर गई है। उन्होंने लोगों से टैक्स में कटौती करने का वादा किया था।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगभग 1 महीने पहले ही सत्ता में आने वाली लिज ट्रस पर अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है। बढ़ती महंगाई और फेल नीतियों की वजह से बोरिस जॉनसन को भी इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि, महंगाई और फेल आर्थिक नीतियां लिज ट्रस के लिए भी मुश्किलें लगातार बढ़ा रही हैं। यही कारण है कि अब उनकी कुर्सी भी खतरे में पड़ती हुई दिखाई दे रही है। फिलहाल उन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। पार्टी के ज्यादातर सदस्य अब एक बार फिर से बोरिस जॉनसन के पक्ष में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि 2 अक्टूबर को लिज ट्रस ने अपने किए गए चुनावी वादों से मुकर गई है। उन्होंने लोगों से टैक्स में कटौती करने का वादा किया था। 

इसे भी पढ़ें: 'ब्रिटेन में हिंदुओं को डर लगता है', PM लिज ट्रस को पत्र लिखकर 180 हिंदू संगठनों की ये 6 अपील

हालांकि, माना जा रहा है कि अगर लिज ट्रस इस्तीफा देती हैं तो ऋषि सुनक को भी प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। लिज ट्रस ऋषि सुनक को हराने के बाद ही प्रधानमंत्री बनी हैं। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद लिज ट्रस को 2 महीने के भीतर ही वित्त मंत्री को बर्खास्त करना पड़ा। लिज ट्रस के सामने सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि वहां ब्याज दरों में अपेक्षा से अधिक बढ़ोतरी करने की जरूरत पड़ सकती है जिससे कि महंगाई में तेजी आएगी। अमेरिका भी लिज ट्रस की मूल आर्थिक नीतियों को गलत करार दिया है। हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान भी ऋषि सुनक ने आर्थिक मामलों को लेकर लिज ट्रस के उतावलापन पर उन्हें आगाह किया था। 

इसे भी पढ़ें: मितव्ययिता ने ब्रिटेन में पहले की तुलना में दोगुनी जानें लीं, आगे कटौती के क्या होंगे मायने

लिज ट्रस ने गलतियों, नीति में बदलाव के लिए माफी मांगी

 ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने नेतृत्व के पहले कुछ हफ्तों में हुई उथल-पुथल के लिए माफी मांगी है। इस दौरान ब्रिटिश राजनीति में बेहद नाटकीय तरीके से कुछ फैसले वापस लिए गए। इस दौरान ट्रस के नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने उनके पूरे कर कटौती एजेंडे को पलट दिया। उन्होंने सोमवार को विवाद का विषय बनी हुई सभी कर कटौतियों को वापस लेने की घोषणा की। ट्रस ने कहा, मैं मानती हूं कि हमने गलतियां की हैं। मुझे उन गलतियों के लिए खेद है, लेकिन मैंने उन गलतियों को सुधार लिया है। उन्होंने आगे कहा, मैंने एक नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है। हमने आर्थिक स्थिरता और राजकोषीय अनुशासन बहाल किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़