Elon Musk को दक्षिण अफ्रीका डिपोर्ट करेंगे ट्रंप? कर दिया साफ- सब धंधा बंद करके वापस जाना होगा

Trump
ChatGPT
अभिनय आकाश । Jul 1 2025 2:05PM

टैक्स बिल को लेकर विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि एलन मस्क को इतिहास में किसी भी इंसान से ज़्यादा सब्सिडी मिली है और इसके बिना, उन्हें अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ़्रीका वापस जाना पड़ सकता है।

अमेरका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के चीफ एलन मस्क एक बार फिर आसने सामने हैं। अमेरिका के बिग एंड ब्यूटीफुल बिल को लेकर दोनों आमने सामने हैं और इस बिल को एलन मस्क ने पागलपन बताया है। मस्क ने कहा कि ये अमेरिका के लिए विनाशकारी साबित होगा। 940 पन्नों वाला ये बिल ट्रैक्स और खर्च से जुड़ा है। जिसमें टैक्स कटौती और सैन्य खर्चों में इजाफे का प्रावधान है। अमेरिकी सीनेट ने इसे चर्चा के लिए मंजूरी दी है। अब इस पर 4 जुलाई तक चर्चा होगी और फिर ये पास भी हो सकता है। इस बिल को लेकर एलन मस्क शुरू से ही मुखर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इस बिल से अनिश्चितता आ सकती है व गरीबों पर बोझ पड़ सकता है। टैक्स बिल को लेकर विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि एलन मस्क को इतिहास में किसी भी इंसान से ज़्यादा सब्सिडी मिली है और इसके बिना, उन्हें अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ़्रीका वापस जाना पड़ सकता है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी को झुकाने की फिराक में थे ट्रंप, तभी दोस्त रूस की चाल ने कर दिया धराशायी

ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि टेस्ला के सीईओ के नेतृत्व वाले लागत-कटौती विभाग DOGE को मस्क की सरकारी सब्सिडी और अनुबंधों पर नज़र रखनी चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह तीखा पोस्ट ऐसे समय में आया है जब मस्क ने ट्रंप के 'बिग, ब्यूटीफुल बिल' की फिर से आलोचना की और वादा किया कि अगर यह बिल पास हो गया तो वे एक नया राजनीतिक संगठन शुरू करेंगे। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "इतिहास में किसी भी व्यक्ति की तुलना में एलन को अब तक सबसे अधिक सब्सिडी मिली। सब्सिडी के बिना, एलन को शायद अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: कान खोलकर सुन ले अमेरिका... रूस-ईरान का नाम लेकर जयशंकर ने क्या नया बवाल मचा दिया, बयान की क्यों हो रही है चर्चा

ट्रंप ने अपने सोशल पोस्ट में कहा कि अब रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन नहीं होगा, और हमारा देश बहुत सारा पैसा बचा लेगा। शायद हमें DOGE से इस पर अच्छी तरह से विचार करवाना चाहिए? बहुत सारा पैसा बचाया जा सकता है। ट्रंप और मस्क के बीच विवाद के केंद्र में यह चिंता है कि यह बिल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लोकप्रिय $7,500 उपभोक्ता कर क्रेडिट को समाप्त कर देगा। इससे ईवी अधिक महंगे हो जाएंगे - एक ऐसा तथ्य जिसने टेस्ला के सीईओ को नाराज कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने हमेशा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अनिवार्यता का विरोध किया है, जो जो बिडेन-युग की नीति है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़