सऊदी-ईरान की दोस्ती करवाकर उत्साहित जिनपिंग दुनिया में बड़ा रोल निभाने की कर रहे तैयारी, PLA को बनाएंगे 'Great Wall of steel'

xi jinping
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 14 2023 1:26PM

जिनपिंग ने अपनी अगुवाई वाली सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के नेतृत्व को कायम रखने का आह्वान किया। वो चीनी विधायिका नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के वार्षिक सत्र के समापन पर बोल रहे थे।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन को विकसित होने के लिए सुरक्षा की जरूरत है और इसके लिए सेना को स्टील की महान दीवार की तरह बनाने की जरूरत है। तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए शी जिनपिंग ने देश की सेना को देश के विकास की दिशा में बुनियादी पत्थर बताया। जिनपिंग ने कहा कि हम देश की सेना के आधुनिकीकरण की जरूरत पर बल देते रहेंगे, ताकी वो देश की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास से जुड़े हितों की रक्षा ठीक से कर सके। जिनपिंग ने अपनी अगुवाई वाली सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के नेतृत्व को कायम रखने का आह्वान किया। वो चीनी विधायिका नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के वार्षिक सत्र के समापन पर बोल रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: उल्टा पड़ा इजरायल का दांव, क्‍या करेंगे नेतन्‍याहू, ईरान और सऊदी को करीब लाकर चीन ने पैदा की मुश्किलें?

 सऊदी अरब और ईरान का समझौता

चीन ने हाल में सऊदी अरब और ईरान के बीच वार्ता की मेजबानी करके वैश्विक मामलों में और बड़ी भूमिका निभाने की मंशा का संकेत दिया है। ईरान और सऊदी अरब सात साल के तनाव के बाद राजनयिक संबंध बहाल करने और दूतावासों को फिर से खोलने पर सहमत हो गए। पिछले सप्ताह बीजिंग में हुआ यह समझौता चीन के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि खाड़ी देशों का मानना है कि अमेरिका धीरे-धीरे मध्य पूर्व से पीछे हट रहा है। 

इसे भी पढ़ें: AUKUS Deal: चीन को रोकने की तैयारी, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने बनाया महाप्लान

चीन और जिनपिंग

चीन की संसद ने बीते दिनों शी को अभूतपूर्व रूप से पांच साल का तीसरा कार्यकाल देने का सर्वसम्मति से समर्थन किया, जिससे उनके ताउम्र सत्ता में बने रहने का रास्ता साफ हो गया है। पिछले साल अक्टूबर में चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की कांग्रेस की बैठक में 69 वर्षीय शी को फिर से सीपीसी का नेता चुना गया था। इसी के साथ, शी सीपीसी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद पांच साल के तीसरे कार्यकाल के लिए पार्टी प्रमुख चुने वाले पहले चीनी नेता बन गए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़