अमेरिकी खेल खेल रहे हैं...पुतिन के भारत दौरे के बीच जेलेंस्की-जर्मनी के चांसलर का कॉल हुआ लीक

German
ANI
अभिनय आकाश । Dec 6 2025 11:19AM

डेस पीगल की रिपोर्ट और एएफपी के हवाले से लीक हुई एक कॉल के मुताबिक यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन में रूस की जंग खत्म करने के लिए अमेरिका की कोशिशों पर गहरा अविश्वास जताया है।

एक ओर रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं तो दूसरी ओर यूक्रेन को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्च की एक कॉल रिकॉर्डिंग लीक हो गई है। जिसे सुनकर यह पता चलता है कि यूरोप के नेताओं में अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर कितना अविश्वास है। इस लीक कॉल में जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलस्की को चेताते हुए सुने जा सकते हैं। इस कॉल में वह कहते हैं आने वाले दिनों में आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। अमेरिकी खेल खेल रहे हैं। आपके साथ भी और हमारे साथ भी। जर्मन चांसलर का यह लीक फोन कॉल यूरोप से लेकर अमेरिका और रूस में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें: पुतिन की भारत यात्रा: नयी विश्व राजनीति की आहट

डेस पीगल की रिपोर्ट और एएफपी के हवाले से लीक हुई एक कॉल के मुताबिक यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन में रूस की जंग खत्म करने के लिए अमेरिका की कोशिशों पर गहरा अविश्वास जताया है। इस खुलासे से पश्चिमी गठबंधन के अंदर बढ़ते तनाव का पता चलता है। जर्मन न्यूज़ वीकली ने कहा कि उसे यूक्रेनी राष्ट्रपति और कई यूरोपीय देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के बीच हुई कॉन्फ्रेंस कॉल के लिखित नोट्स मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: पुतिन के भारत दौरे से पहले फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के राजदूतों ने तोड़ी कूटनीतिक 'मर्यादा'

एक लीक कॉल के मुताबिक जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने जेलेंस्की से कहा कि आने वाले दिनों में आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. अमेरिकी आपके और हमारे दोनों के साथ गेम खेल रहे हैं। जर्मन चांसलर के कार्यालय ने बातचीत की गोपनीयता का हवाला देते हुए इस मुद्दे पर कमेंट करने से मना कर दिया। लीक हुए नोट्स में प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के दूतों बिजनेसमैन स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के बारे में भी बेचैनी बताई गई थी, जो इस हफ़्ते बातचीत के लिए क्रेमलिन गए थे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका-यूरोप को लगा सबसे बड़ा झटका, मोदी-पुतिन ने मिलकर रूस के लिए UN में पलटा पूरा खेल

इस लीक कॉल में नेटो के सेक्रेटरी जनरल मार्क रूटे का भी जिक्र किया गया है। इसमें उन्होंने नेताओं से आग्रह किया कि हमें ब्लडीमीर की रक्षा करनी चाहिए। एक नेटो अधिकारी ने इन लीग कॉल पर कमेंट करने से इंकार कर दिया। हालांकि अमेरिका अपनी ओर से पूरी कोशिशें कर रहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच की जंग किसी भी तरह रुक जाए। लेकिन जिस तरह से यूरोप में बेचैनी है, यूरोप को अमेरिका के इस शांति वार्ता पे कोई भरोसा नहीं दिखाई दे रहा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़