जेलेंस्की ने UN Atomic Energy Agency प्रमुख से मुलाकात की

Zelensky
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

रूसी हमले के दौरान यूरोप के इस सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के कई ऊर्जा वितरण केबल को नुकसान हुआ है और विभिन्न अवसरों पर आपातकालीन डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल किया गया। ग्रोस्सी इस सप्ताह रूसी बलों के कब्जे वाले इस संयंत्र का दौरा करने की योजना बना रहे हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) प्रमुख राफेल मैरियानो ग्रोस्सी से दक्षिणी यूक्रेन में मुलाकात की, जहां दोनों ने जेपोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र की गंभीर स्थिति पर विचार विमर्श किया। रूसी हमले के दौरान यूरोप के इस सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के कई ऊर्जा वितरण केबल को नुकसान हुआ है और विभिन्न अवसरों पर आपातकालीन डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल किया गया। ग्रोस्सी इस सप्ताह रूसी बलों के कब्जे वाले इस संयंत्र का दौरा करने की योजना बना रहे हैं।

बैठक के दौरान ग्रोस्सी ने संयंत्र में स्थिति बेहतर न होने को लेकर ज़ेलेंस्की से अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने जोर देकर कहा कि संयंत्र के आसपास के क्षेत्र के सैन्यीकरण और संयंत्र में हाल ही में ‘ब्लैकआउट’ के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस बीच, स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उस वक्त दो लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हुए जब रूसी सेना ने आंशिक रूप से कब्जे वाले पूर्वी डोनेत्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी शहर स्लोवियांस्क पर गोलाबारी की। इसके बाद की वीडियो फुटेज में क्षतिग्रस्त रिहायशी इमारतों, सड़कों पर मलबे और आग की लपटों के हवाले हो चुके वाहनों को देखा जा सकता है। ज़ेलेंस्की ने रूसी हमले को ‘‘आतंकवाद’’ करार दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़