Sai Baba Mantra: साईं बाबा की पूजा के समय जरूर करें इन मंत्रों का जाप, बरसेगी बाबा की कृपा

Sai Baba Mantra
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक जो भी जातक शिरडी के साईंबाबा की सच्चे मन और पूरे श्रद्धा भाव से पूजा करता है, या फिर उनको याद करता है, तो वह अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देते हैं।

गुरुवार का दिन साईंबाबा को समर्पित होता है। इस दिन लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए गुरुवार का व्रत करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक जो भी जातक शिरडी के साईंबाबा की सच्चे मन और पूरे श्रद्धा भाव से पूजा करता है, या फिर उनको याद करता है, तो वह अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देते हैं। हर कोई साईं बाबा की पूजा कर सकता है। फिर चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का क्यों न हो। वहीं गुरुवार को साईं बाबा के इन मंत्रों का 108 बार जाप करने से जीवन में खुशियां आती हैं और जातक को हर तरह के कष्टों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है।

सांईंबाबा के मंत्र

ॐ सांईं राम

ॐ सांईं गुरुदेवाय नम:

सबका मालिक एक है

ॐ सांईं देवाय नम:

ॐ शिर्डी देवाय नम:

ॐ समाधिदेवाय नम:

ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:

ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो सांईं प्रचोदयात

ॐ साईं नमो नम:, श्री साईं नमो नम:, जय जय साईं नमो नम:, सद्गुरु साईं नमो नम:

ॐ अजर अमराय नम:

ॐ मालिकाय नम:

जय-जय सांईं राम

ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा

All the updates here:

अन्य न्यूज़