Sai Baba Mantra: साईं बाबा की पूजा के समय जरूर करें इन मंत्रों का जाप, बरसेगी बाबा की कृपा

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक जो भी जातक शिरडी के साईंबाबा की सच्चे मन और पूरे श्रद्धा भाव से पूजा करता है, या फिर उनको याद करता है, तो वह अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देते हैं।
सांईंबाबा के मंत्र
ॐ सांईं राम
ॐ सांईं गुरुदेवाय नम:
सबका मालिक एक है
ॐ सांईं देवाय नम:
ॐ शिर्डी देवाय नम:
ॐ समाधिदेवाय नम:
ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:
ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो सांईं प्रचोदयात
ॐ साईं नमो नम:, श्री साईं नमो नम:, जय जय साईं नमो नम:, सद्गुरु साईं नमो नम:
ॐ अजर अमराय नम:
ॐ मालिकाय नम:
जय-जय सांईं राम
ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा
अन्य न्यूज़












