Palmistry: हथेली में इस रेखा के होने से सूर्य की तरह चमकता है भाग्य, जीते हैं लग्जरी लाइफ

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हथेली की कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं, जो व्यक्ति के भाग्य में राजयोग का निर्माण करता है। हथेली में मौजूद कुछ रेखाएं व्यक्ति धनवान होने के साथ भाग्यवान भी बनाती हैं। इनमें से एक मंगल रेखा है।
मंगल रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक मंगल रेखा व्यक्ति के जीवन रेखा के शुरूआती भाग से निकलती है और ऊपर से शुक्र पर्वत की ओर बढ़ती है। हथेली में मंगल रेखा की संख्या एक से ज्यादा हो सकती है। मंगल रेखा अगर मोटी, गहरी और स्पष्ट होती है, तो इससे व्यक्ति का भाग्य मजबूत होता है। वहीं यदि यह रेखा जीवन से जुड़कर चलती है, तो माना जाता है कि इस रेखा का व्यक्ति के जीवन पर भी असर पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण के दौरान भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम, वरना हो सकता है नुकसान
मंगल रेखा का प्रभाव
बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मंगल रेखा मजबूत होती है। ऐसे व्यक्ति भाग्यशाली होते हैं और हर कार्य में जल्दी सफलता प्राप्त करते हैं। इन लोगों को निराशा कम हाथ लगती है।
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जिन जातकों की हथेली में मंगल रेखा स्पष्ट और गहरी होती है, वह अपने करियर में तरक्की प्राप्त करते हैं। इन लोगों को सरकारी नौकरी में उच्च पद भी मिलता है। बिजनेस में भी यह जातक अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
बताया जाता है कि जिन जातकों की मंगल रेखा मजबूत होती है, उनकी लव मैरिज होती है। ऐसे लोगों की लव लाइफ और मैरिड लाइफ अच्छी होती है।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की हथेली में मंगल रेखा अच्छी होती है, उनके पास धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है। वहीं इन जातकों के पास हर तरह की सुख-सुविधाएं होती हैं।
अन्य न्यूज़












