नवरात्रि में ऐसे पाएं मां दुर्गा का आशीर्वाद, विवाह की हर बाधा दूर करेगा ये नारियल का उपाय!

maa durga
Unsplash

अगर आपके विवाह होने में अड़चन आ रही है और शादी होने में काफी देरी हो रही है। तो इस आसान उपाय को नवरात्रि में जरुर करें। नारियल का उपाय करने से जिंदगी में आने वाली बाधा कम हो जाती है। इस उपाय को आप नवरात्रि में कभी कर सकते हैं।

शारदीय नवरात्रि का त्योहार चल रहा है। नवरात्र में मां दुर्गा के दिव्य 9 स्वरुपों की पूजा नौ दिनों तक होती है। इस दौरान साधन देवी दुर्गा की पूजा करते हैं और व्रत रखा जाता है। नवरात्र में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए लोग कुछ ना कुछ उपाय जरुर करते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे ऐसा उपाय जो आपकी हर बाधा को दूर करेगा, इसके साथ ही अगर आपके विवाह में देरी हो रही है, तो जल्द ही शादी के योग बन जाएंगे। आइए आपको बताते हैं नारियल का आसान उपाय है।

नारियल से करें ये आसान उपाय

इस उपाय को करने से पहले आप एक जटा वाला यानी कि पानी वाला नारियल लेना है। नवरात्र के किसी भी दिन पूजा में बैठकर इस नारियल को अपनी गोद में रख लें। इसके बाद सच्चे मन से 108 बार ऊं दुर्गाय नमः मंत्र का जाप करें। इस मंत्र के साथ ही साथ आप मां दुर्गा से अपनी मानोकामना मांगिए। जब सारी विधि पूरी हो जाए, तो किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे रख दीजिए। माना जाता है कि नारियल हर एक नकारात्मक ऊर्जा और बाधा को अपने अंदर ले लेता है। जो भी जिंदगी में आने वाली हर बाधा धीरे-धीरे कम होने लगती है।

इन बाधाओं को भी दूर करेगा ये उपाय

इस उपाय की मदद से आप पैसों संबंधी समस्या को खत्म कर सकते हैं। इसके साथ ही रिश्तों में मुधर आती है। जो लोग शादी के लिए लंबे समय से पार्टनर की तलाश में हैं और अभी तक शादी फिक्स नहीं हुई, वो लोग इस उपाय को जरुर करें। ऐसा करने से सकारात्मक रिजल्ट आपको जरुर मिलेगा और जल्द ही आपका विवाह हो जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़