Shri Kali Chalisa: मां काली की पूजा के समय करें इस चमत्कारी चालीसा का पाठ, कष्टों से मिलेगी मुक्ति

Shri Kali Chalisa
Creative Commons licenses

हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा को समर्पित होता है। इस दिन मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। शुक्रवार के दिन इस चमत्कारी चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के सारे संकट दूर हो जाते हैं।

हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा को समर्पित होता है। इस दिन मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं मनोकामना पूर्ति के लिए शुक्रवार का व्रत भी किया जाता है। सनातन शास्त्रों के अनुसार, जो व्यक्ति मां दुर्गा की पूजा-आराधना में लीन रहता है, उस व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। वहीं जातक को मां दुर्गा की कृपा से हर सुख की प्राप्ति होती है। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार के दिन मां काली की पूजा-अर्चना करने का विधान है।

आमतौर पर तंत्र विद्या सीखने वाले जातक मां काली की पूजा-अर्चना करते हैं। मां काली की पूजा से व्यक्ति के सभी बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने जीवन में कष्टों और परेशानियों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन विधि-विधान से मां काली की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ मां काली की पूजा करने के बाद इस चमत्कारी चालीसा का पाठ करना चाहिए। इस चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्त होने लगती है। 

इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 14 June | आज का प्रेम राशिफल 14 जून | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

काली चालीसा

दोहा

जयकाली कलिमलहरण, महिमा अगम अपार

महिष मर्दिनी कालिका, देहु अभय अपार ॥

चौपाई

अरि मद मान मिटावन हारी ।

मुण्डमाल गल सोहत प्यारी ॥

अष्टभुजी सुखदायक माता ।

दुष्टदलन जग में विख्याता ॥

भाल विशाल मुकुट छवि छाजै ।

कर में शीश शत्रु का साजै ॥

दूजे हाथ लिए मधु प्याला ।

हाथ तीसरे सोहत भाला ॥

चौथे खप्पर खड्ग कर पांचे ।

छठे त्रिशूल शत्रु बल जांचे ॥

सप्तम करदमकत असि प्यारी ।

शोभा अद्भुत मात तुम्हारी ॥

अष्टम कर भक्तन वर दाता ।

जग मनहरण रूप ये माता ॥

भक्तन में अनुरक्त भवानी ।

निशदिन रटें ॠषी-मुनि ज्ञानी ॥

महशक्ति अति प्रबल पुनीता ।

तू ही काली तू ही सीता ॥

पतित तारिणी हे जग पालक ।

कल्याणी पापी कुल घालक ॥

शेष सुरेश न पावत पारा ।

गौरी रूप धर्यो इक बारा ॥

तुम समान दाता नहिं दूजा ।

विधिवत करें भक्तजन पूजा ॥

रूप भयंकर जब तुम धारा ।

दुष्टदलन कीन्हेहु संहारा ॥

नाम अनेकन मात तुम्हारे ।

भक्तजनों के संकट टारे ॥

कलि के कष्ट कलेशन हरनी ।

भव भय मोचन मंगल करनी ॥

महिमा अगम वेद यश गावैं ।

नारद शारद पार न पावैं ॥

भू पर भार बढ्यौ जब भारी ।

तब तब तुम प्रकटीं महतारी ॥

आदि अनादि अभय वरदाता ।

विश्वविदित भव संकट त्राता ॥

कुसमय नाम तुम्हारौ लीन्हा ।

उसको सदा अभय वर दीन्हा ॥

ध्यान धरें श्रुति शेष सुरेशा ।

काल रूप लखि तुमरो भेषा ॥

कलुआ भैंरों संग तुम्हारे ।

अरि हित रूप भयानक धारे ॥

सेवक लांगुर रहत अगारी ।

चौसठ जोगन आज्ञाकारी ॥

त्रेता में रघुवर हित आई ।

दशकंधर की सैन नसाई ॥

खेला रण का खेल निराला ।

भरा मांस-मज्जा से प्याला ॥

रौद्र रूप लखि दानव भागे ।

कियौ गवन भवन निज त्यागे ॥

तब ऐसौ तामस चढ़ आयो ।

स्वजन विजन को भेद भुलायो ॥

ये बालक लखि शंकर आए ।

राह रोक चरनन में धाए ॥

तब मुख जीभ निकर जो आई ।

यही रूप प्रचलित है माई ॥

बाढ्यो महिषासुर मद भारी ।

पीड़ित किए सकल नर-नारी ॥

करूण पुकार सुनी भक्तन की ।

पीर मिटावन हित जन-जन की ॥

तब प्रगटी निज सैन समेता ।

नाम पड़ा मां महिष विजेता ॥

शुंभ निशुंभ हने छन माहीं ।

तुम सम जग दूसर कोउ नाहीं ॥

मान मथनहारी खल दल के ।

सदा सहायक भक्त विकल के ॥

दीन विहीन करैं नित सेवा ।

पावैं मनवांछित फल मेवा ॥

संकट में जो सुमिरन करहीं ।

उनके कष्ट मातु तुम हरहीं ॥

प्रेम सहित जो कीरति गावैं ।

भव बन्धन सों मुक्ती पावैं ॥

काली चालीसा जो पढ़हीं ।

स्वर्गलोक बिनु बंधन चढ़हीं ॥

दया दृष्टि हेरौ जगदम्बा ।

केहि कारण मां कियौ विलम्बा ॥

करहु मातु भक्तन रखवाली ।

जयति जयति काली कंकाली ॥

सेवक दीन अनाथ अनारी ।

भक्तिभाव युति शरण तुम्हारी ॥

दोहा

प्रेम सहित जो करे, काली चालीसा पाठ ।

तिनकी पूरन कामना, होय सकल जग ठाठ ॥

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़