Tips For Married Life: वैवाहिक जीवन में रहता है तनाव तो करें श्रीकृष्ण की आराधना, ये उपाय हैं बेहद कारगर

Tips For Married Life
Creative Commons licenses

दांपत्य जीवन को सुखमय और खुशहाल बनाने के लिए पति-पत्नी को ज्योतिष में बताए गए कुछ आसान उपायों को करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्‍ण की कृपा से दांपत्‍य जीवन में प्रेम की मिठास घोली जा सकती है। इसके अलावा कुछ उपायों को भी कर सकते हैं।

कई लोगों के वैवाहिक जीवन में अक्सर कुछ न कुछ विवाद चलता रहता है या पति-पत्नी के बीच अनबन बनी रहती है। छोटी-छोटी बात पर होने वाले झगड़े पति-पत्‍नी के बीच बड़ी कलह का कारण बन जाते हैं। जिसके कारण पूरे घर का माहौल खराब हो जाता है। कई शादीशुदा जोड़े इस बात से परेशान रहते हैं कि आखिर उनकी शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली किस तरह से आएगी। जिंदगी में प्यार और भरोसे को कैसे बढ़ाया जाए। या किस देवी-देवता की पूजा करने से शादीशुदा जोड़े को वैवाहिक सुख प्राप्त होगा।

ज्योतिषशास्त्र की मानें तो दांपत्‍य जीवन में भगवान श्रीकृष्‍ण की कृपा से प्रेम की मिठास घोली जा सकती है। कुछ ज्‍योतिषीय उपायों को करने से आप अपने वैवाहिक जीवन के संकटों को दूर कर प्यार बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं इन ज्योतिष उपायों के बारे में...

इसे भी पढ़ें: Shadi ke Upay: विवाह में बार-बार आ रही है अड़चन तो जरूर करें ये अचूक उपाय, जल्द पूरी होगी जीवनसाथी की तलाश

श्रीकृष्ण की पूजा

एक साफ चौकी पर लाल रंग का नया कपड़ा बिछाएं। इसके बाद इस पर भगवान कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। अब श्री कृष्ण को माला, वस्त्र, आभूषण और पुष्प अर्पित करें। घी और रूई की बत्ती से दो दीपक बनाकर तैयार कर लें। फिर पूजा की थाली में चंदन का लेप, हल्दी का लेप, अगरबत्ती, आरती का दीपक, सिंदूर, एक चम्मच, पीने का पानी और कुछ फूलों के साथ तांबे का लोटा रखें। भगवान कृष्ण की आरती करने के बाद उनसे वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें।

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए श्रीकृष्‍ण का मंत्र

जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में समस्‍याएं आ रही हों, या फिर पति-पत्नी के बीच आएदिन कलह हो रही हो। उन्हें रोजाना नियमित रूप से 108 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए। 'ऊं क्‍लीं कृष्‍णाय गोपीजन वल्‍लभाय स्‍वाहा:।।'

मंत्र जाप से होने वाला लाभ

भगवान कृष्ण का यह मंत्र प्रेम को विवाह में बदलने में सफलता दिलाने में सहायता करता है। इस मंत्र का जाप करने से भगवान कृष्ण द्वारा सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है। इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करने वाला व्यक्ति क्रोध, अहंकार और समाज की कुरीतियों से स्वयं को मुक्त महसूस करता है। यह मंत्र शांति, समृद्धि, प्रेम और बुराई पर अच्छाई की जीत पाने में मदद करता है। इसके अलावा इस मंत्र के जाप से आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त होता है।

भगवान शिव शंकर की पूजा

भगवान शिव और मां पार्वती को आदर्श दांपत्‍य प्रतीक माना जाता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका वैवाहिक जीवन सुखों से भरा रहे। साथ ही दंपति के बीच प्रेम और विश्वास बना रहे तो भगवान शिव की आराधना जरूर करनी चाहिए। भगवान शिव को संहारक कहा जाता है। लेकिन वह अपने भक्त को जीवन में शांति और प्रेम का आशीर्वाद भी देते हैं। भगवान शिव को प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। शिवजी जैसा पति पाने के लिए भारतीय महिलाएं सोमवार का व्रत रखती हैं। वैवाहिक सुख के लिए शिव-पार्वती को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है। हर रोज पूरी श्रद्धा के साथ शिवजी की आराधना करने से दांपत्य जीवन सुखमय रहता है।

सुखी वैवाहिक जीवन के अचूक उपाय

स्त्री को दिन में कम से कम एक बार दुर्गा चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से रिश्ते की सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहती है।

पति-पत्नी में किसी को भी यदि मांगलिक दोष है तो इसका निवारण कराना चाहिए। 

इसी तरह पति-पत्नी में से किसी की कुंडली में कालसर्प दोष है तो कालसर्प दोष निवारण पूजा की सलाह दी जाती है। 

हर शुक्रवार को पत्नियों को व्रत रखने की कोशिश करनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और रिश्ते में प्यार और विश्वास बना रहता है।

पति और पत्नी भगवान कृष्ण और मां पार्वती की पूजा करनी चाहिए। क्योंकि वह दोनों ही प्रेम के प्रतीक हैं।

पति-पत्नी के बीच के रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए घर में तुलसी का पौधा जरूर रखें। महिलाएं रोजाना तुलसी के पौधे पर मकुम और हल्दी डालकर अर्पित करें।

मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मांसाहारी खाने से परहेज करना चाहिए। यह झगड़े को कम करने में मदद करता है।

गायत्री मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करें। इस मंत्र के प्रभाव से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती हैं। 

पति-पत्नी को हमेशा सोते समय अपना सिर दक्षिण दिशा की ओर रखना चाहिए। इसके अलावा दक्षिण-पूर्व कोने में लाल रंग का बल्ब जलाना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़