महाशिवरात्रि पर आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए करें ये अचूक ज्योतिष उपाय

महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने से उनका आशीर्वाद मिलता है। जल, दूध और गन्ने के रस आदि से भगवान शिव का रुद्राभिषेक होता है। शिव शंकर की स्तुति करने से अकाल मृत्यु, नौकरी आदि के संकट दूर हो जाते हैं।
भगवान शिव के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का पर्व सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। यह देवों के देव महादेव और शक्ति के मिलन का एक महान पर्व है। वहीं शिवपुराण के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था। मान्यता है कि महाशिवरात्रि दिन से ही सृष्टि का प्रारंभ हुआ था। गरुड़ पुराण, स्कन्द पुराण, पद्मपुराण और अग्निपुराण आदि में भी इसका वर्णन मिलता है। कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन जो भक्त बिल्व पत्तियों से भगवान शिव की पूजा करता है और रात को जागकर भगवान के मंत्रों का जाप करता है, उस भगवान शंकर आनन्द और मोक्ष प्रदान करते हैं। शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की आराधना और भक्ति मात्र से ही सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। वहीं अगर आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तो आप कुछ आसान ज्योतिष उपाय कर इस परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। आइए जानते हैं महाशिवरात्रि के पूजा मुहूर्त और आर्थिक तंगी दूर करने के कुछ ज्योतिष उपाय-
महाशिवरात्रि पूजा मुहूर्त
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक महाशिवरात्रि पर कई तरह के उपाय किए जाते हैं। इस बार 18 फरवरी 2023 यानि की शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व है। भगवान शिव की पूजा-आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचाग के अनुसार, 18 फरवरी को रात 08 बजकर 03 मिनट पर शिवरात्रि की शुरूआत होगी। वहीं इसका समापन रविवार, 19 फरवरी को शाम 04 बजकर 19 मिनट पर होगा।
इसे भी पढ़ें: भगवान शिव के ये मंदिर हैं बेहद खास, दर्शन करने से पूरी हो जाती हैं सभी मनोकामनाएं
पूजन विधि
महाशिवरात्रि पर सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करें। इसके बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए। फिर शिव मंदिर में जाकर विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करे। कच्चे दूध, गन्ने का रस या फिर शुद्ध घी से शिवलिंग का4 अभिषेक करें। भगवान शंकर को भांग, धतूरा, बेलपत्र, जायफल, कमल गट्टे, फल, फूल, मीठा पान, मिठाई और इत्र आदि अर्पित करें। इसके बाद वहीं खड़े होकर शिव चालीसा का पाठ कर आरती करनी चाहिए।
महाशिवरात्रि पर आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें ये उपाय
- अगर आपकी नौकरी या व्यापार में किसी तरह की परेशानी चल रही है तो महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखें। इसके अलावा शिवलिंग पर जल में शहद मिलाकर अभिषेक करें और साथ ही अनार का फूल चढ़ाएं। इससे आपकी नौकरी या व्यापार में आ रही परेशानी दूर होगी। गंगाजल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से जीवन से सभी प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है।
- महाशिवरात्रि पर चांदी के लोटे के जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करते हुए ॐ नम: शिवाय और ॐ पार्वतीपतये नमः मंत्र का 108 बार जप करें। इस मंत्र के जप करने से आर्थिक उन्नति के योग बनते हैं। महाशिवरात्रि पर जरूरतमंदों की मदद करने से सभी प्रकार की समस्याओं का अंत होता है। महाशिवरात्रि पर शिव शंकर का दही से रुद्राभिषेक करने से संपत्ति में बढ़ोतरी होती है।
- गन्ने के रस से भगवान शंकर का अभिषेक करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। वहीं धन की प्राप्ति के लिए महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का शहद और घी से अभिषेक भी अच्छा माना जाता है। मनचाही इच्छा पूर्ति के लिए हाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को उनकी प्रिय वस्तुएं जरूर अर्पित करनी चाहिए।
- यदि आपका रुका हुआ धन नहीं मिल रहा है तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ के वाहन नंदी यानि की बैल को हरा चारा खिलाना चाहिए। इस उपाय को करने से आपकी उन्नति के मार्ग खुलते हैं और रुका हुआ धन प्राप्त होने के योग बनते हैं। महाशिवरात्रि पर महामृत्युंजय मंत्र का शाम के समय 108 बार जप करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।
- कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर होने पर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करने और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करने से फायदा मिलता है। भगवान शंकर की विशेष कृपा पाने के लिए शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव की पूजा में चढ़ाने वाली सभी सामग्री को शिवलिंग पर अर्पित करें। इससे आपकी सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होंगी।
- महाशिवरात्रि पर केसर के 8 लोटे जल चढ़ाएं और पूरी रात्रि दीपक जलाकर रखें। इसके अलावा शिवलिंग पर चंदन का तिलक लगाएं। तीन बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, कमल गट्टे, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र व दक्षिणा आदि चढ़ाएं। इस उपाय को करने से भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
अन्य न्यूज़












