केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े बाल बाल बचे, जतायी साजिश की आशंका

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि मंगलवार रात वह तब बाल-बाल बच गए जब गलत दिशा से आ रही एक लॉरी ने राजमार्ग पर उनके वाहन को लगभग टक्कर मार ही दी थी।
बेंगलुरू। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि मंगलवार रात वह तब बाल-बाल बच गए जब गलत दिशा से आ रही एक लॉरी ने राजमार्ग पर उनके वाहन को लगभग टक्कर मार ही दी थी। उन्होंने दावा किया कि यह उनकी जान लेने की कोशिश थी। घटना के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'अभी अभी मेरी जान लेने की कोशिश हुई थी। हावेरी जिले की रानेबेनूर तालुका में हालागेरी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने मेरे काफिले में शामिल एक वाहन को टक्कर मारी और ऐसा लगा जैसे उसने मेरे वाहन को भी टक्कर मारने का प्रयास किया।’’
कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री ने कहा कि चूंकि हमारे वाहन की रफ्तार तेज थी इसलिए टक्कर नहीं हुई। उन्होंने बताया कि काफिले में जिस वाहन को टक्कर लगी उसमें सवार कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं जैसे कि किसी का कंधा टूटा। मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि लॉरी के चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। उन्होंने कहा, 'नासिर नाम के चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और ऐसा लगा कि उसने शराब नहीं पी रखी थी, वह होशहवास में था।’’ उन्होंने पुलिस से घटना की जांच करने को कहा।
अन्य न्यूज़