कर्नाटक विधानसभा चुनाव मैदान में 2655 उम्मीदवार

2655 candidates in Karnataka assembly elections
[email protected] । Apr 29 2018 11:48AM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कुल 2655 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव आगामी 12 मई को होने वाले हैं।

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कुल 2655 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव आगामी 12 मई को होने वाले हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने नाम वापस लेने की आखिरी तिथि के एक दिन बाद कहा कि 2655 उम्मीदवारों में से 2436 पुरुष और 219 महिला उम्मीदवार हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 2948 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इसमें कहा गया है कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 224 भाजपा से, 222 कांग्रेस से और 201 जदएस से हैं। 

अन्य में बसपा से 18, भाकपा से दो, माकपा से 19, राकांपा से 14, पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त पार्टियों से 800 और 1155 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो गई थी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है जबकि उनकी जांच की तिथि 25 अप्रैल थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़