कर्नाटक चुनाव में BJP ने आठ दागी उम्मीदवारों को दिये टिकट: राहुल

BJP ticket for eight dashed candidates in Karnataka assembly elections: Rahul
[email protected] । Apr 26 2018 6:53PM

राहुल ने भ्रष्टाचार पर बोलने के लिए प्रधानमंत्री के अधिकार पर सवाल उठाया जबकि वह खुद वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी भाजपा नेताओं से घिरे हुए है।

अंकोला (कर्नाटक)। कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दावा किया कि भाजपा ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आठ दागी उम्मीदवारों को टिकट दिये है। राहुल ने भ्रष्टाचार पर बोलने के लिए प्रधानमंत्री के अधिकार पर सवाल उठाया जबकि वह खुद वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी भाजपा नेताओं से घिरे हुए है। उन्होंने कहा,‘‘मोदी यहां आते है और भ्रष्टाचार के बारे में बोलते है। जब (भगोड़ा) नीरव मोदी, जिसे नरेन्द्र मोदी अच्छी तरह से जानते है, पहले नाम से जानते है, 30 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग जाता है लेकिन वह (नरेन्द्र मोदी) एक शब्द भी नहीं बोलते है।’’

राहुल ने एक रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा,‘‘जब वह (मोदी) एक मंच पर खड़े होते हैं, तो उनके एक तरफ येद्दयुरप्पा, जिन्होंने जेल में समय बिताया है, दूसरी तरफ चार अन्य है, जो जेल गये हैं, और मोदी जी भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने बिना किसी का नाम लिये आरोप लगाया कि भाजपा ने आठ ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिये है जो भ्रष्टाचार के आरोपी हैं। उन्होंने कहा,‘‘उन्होंने आठ भ्रष्ट लोगों को टिकट दिये है। यह सच्चाई है।’’ उन्होंने बेल्लारी के विवादास्पद और प्रभावशाली रेड्डी भाइयों का जिक्र किया जिनका संबंध कथित लौह अयस्क खनन घोटाले है। 

राहुल ने कहा,‘‘कांग्रेस को समर्थन दीजिये और हम गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए काम करेंगे। ’’ उन्होंने कहा कि सरकारी धनराशि आम लोगों तक पहुंचनी चाहिए। कांग्रेस प्रमुख ने उद्योगपतियों के भारी भरकम बैंक ऋण में कथित छूट को लेकर केन्द्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,‘‘यदि आप (मोदी) किसानों द्वारा लिये गए ऋणों को माफ नहीं करना चाहते हैं, तो मुझे समझाइये कि हर साल आप देश के 10 समृद्ध उद्योगपतियों द्वारा लिये गये लाखों करोड़ों रुपये का ऋण क्यों माफ करते हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने देश के 15 ‘‘सुपर अमीर’’ लोगों के 2.5 लाख करोड़ रुपये के ऋणों को माफ कर दिया था। 

राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने झूठे वादे किये थे। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपके बैंक खातों में 15 लाख रुपये जमा हो गये है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़