हिंदू-मुस्लिम धर्म को लेकर हो रहा है कर्नाटक चुनाव: BJP कैंडिडेट

Karnataka election is about Hindu-Muslim religions, says BJP candidate
[email protected] । Apr 20 2018 8:23AM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के एक उम्मीदवार ने कथित तौर पर कहा है कि राज्य में चुनावी मुकाबला सड़क और पेयजल के बारे में नहीं है

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के एक उम्मीदवार ने कथित तौर पर कहा है कि राज्य में चुनावी मुकाबला सड़क और पेयजल के बारे में नहीं है, बल्कि हिंदू-मुस्लिम धर्म को लेकर है। भाजपा उम्मीदवार की इस टिप्पणी से विवाद पैदा हो सकता है। बेलगावी (ग्रामीण) विधायक और भाजपा उम्मीदवार संजय पाटिल को एक वीडियो में कथित तौर पर यह टिप्पणी करते देखा जा सकता है।

बहरहाल, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आज वायरल हुआ यह वीडियो उनके निर्वाचन क्षेत्र में कब शूट किया गया। उन्होंने भीड़ से कहा, ‘...यह चुनाव सड़क, नाले नालियों या पेयजल के लिए नहीं है। यह चुनाव हिंदू और मुस्लिम धर्म के बारे में है।’ पाटिल ने फुटेज में कथित तौर पर कहा है, ‘अपने सीने पर हाथ रख कर मैं जोर से कहता हूं कि यह भारत है, यह हिंदुओं का देश है और यह (भगवान) राम की जन्म भूमि है। हम लोग अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।’

पाटिल ने भीड़ से यह भी कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर की बजाय अयोध्या में मस्जिद का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यदि लक्ष्मी हेब्बलकर राम मंदिर निर्माण के बारे में बोलती हैं तो आप सभी उन्हें वोट दीजिए। लेकिन वह ऐसा नहीं कहेंगी क्योंकि उन लोगों में शामिल हैं, जो बाबरी मस्जिद बनाएंगे। गौरतलब है कि कर्नाटक महिला कांग्रेस प्रमुख हेब्बलकर बेलगावी (ग्रामीण) सीट पर उनके खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। 

पाटिल ने कहा कि जो लोग बाबरी मस्जिद बनाना चाहते हैं, जो टीपू सुल्तान की जयंती मनाना चाहते हैं... वे लोग कांग्रेस के लिए वोट करें। उन्होंने कहा, ‘यदि आप शिवाजी महाराज को चाहते हैं, यदि आप संभाजी महाराज को चाहते हैं, यदि आप लक्ष्मी मंदिर में पूजा करने वालों को चाहते हैं तो आप भाजपा को वोट करेंगे।’ कर्नाटक-महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बेलगावी (बेलगाम) सामुदायिक रूप से संवेदनशील इलाका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़