सिद्धरमैया के दो सीटों से लड़ने में कुछ भी गलत नहीं: खड़गे

Khadge said There is nothing wrong in fighting the two seats of Siddaramaiah
[email protected] । Apr 22 2018 5:45PM

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के दो सीटों से चुनाव लड़ने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि वह दोनों सीटों से चुनाव जीतेंगे।

बेंगलुरू। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के दो सीटों से चुनाव लड़ने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि वह दोनों सीटों से चुनाव जीतेंगे। सिद्धरमैया के दो सीटों से चुनाव लड़ने का समर्थन करते हुए खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2014 का लोकसभा चुनाव दो सीटों- उत्तरप्रदेश में बनारस, गुजरात में वडोदरा से लड़े थे। उन्होंने कहा कि भाजपा दुष्प्रचार कर रही है कि मैसूर में चामुंडेश्वरी सीट से सिद्धरमैया के हारने की आशंका है। 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री मंगलवार को उत्तरी कर्नाटक में बदामी से अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। खड़गे ने कहा, ‘‘ वह (दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव) लड़ सकते हैं। इसमें क्या गलत है? यह आलाकमान का फैसला है। बदामी के लोग चाहते हैं कि वह वहां से भी चुनाव लड़ें।’’ लोकसभा में सदन के नेता ने कहा, ‘‘क्या मोदी दो निर्वाचन क्षेत्रों से नहीं लड़े थे? क्या तब कोई सवाल उठा था।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़