कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा समेत कई नेताओं ने भरा नामांकन पत्र

Several leaders including BS Yeddurappa in Karnataka filled the nomination papers
[email protected] । Apr 19 2018 5:44PM

कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा, पूर्व उपमुख्यमंत्री के. एस. ईश्वरप्पा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी. के. शिवकुमार ने राज्य में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन भरा।

बेंगलुरू। कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा, पूर्व उपमुख्यमंत्री के. एस. ईश्वरप्पा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी. के. शिवकुमार ने राज्य में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन भरा। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने शिवमोग्गा जिला में अपनी पारंपरिक सीट शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन भरा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार तथा रमेश जिगाजीनागी भी मौजूद थे। भाजपा 224 सदस्यीय विधानसभा में 150 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता में लौटने की उम्मीद कर रही है। 

दक्षिण भारत में भाजपा की पहली सरकार इसी राज्य में 2008 में बनी थी। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर 2011 में येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की कर्नाटक जनता पार्टी बनाने के लिए भगवा पार्टी छोड़ दी। उनकी नव गठित पार्टी कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम रही , बल्कि इसने 2013 के चुनाव में भाजपा की संभावनाओं को नुकसान ही पहुंचाया। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए नरेन्द्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद वह भगवा पार्टी में लौट आए। कर्नाटक विधानपरिषद में विपक्षी नेता ईश्वरप्पा ने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की मौजूदगी में शिवमोग्गा से अपना नामांकन भरा। ।ईश्वरप्पा 2013 का विधानसभा चुनाव हार गए थे। 

कांग्रेस नेता, ऊर्जा मंत्री एवं वोक्कालीगा नेता डी. के. शिवकुमार ने कनकपुरा से अपना नामांकन भरा। उनके साथ उनके भाई एवं सांसद डीके सुरेश तथा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने पिछले साल दो अगस्त को शिवकुमार से संबद्ध विभिन्न संपत्तियों की तलाशी ली थी। दरअसल, राज्यसभा के लिए गुजरात में होने वाले चुनाव से पहले शिवकुमार ने गुजरात कांग्रेस के 44 विधायकों को एक रिजार्ट में रखा था, ताकि उन्हें कथित तौर पर भाजपा के पाले में जाने से बचाया जा सके। भाजपा नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री आर अशोका ने पदमनाभांगर से, पर्यावरण मंत्री रामनाथ राय ने बंतवाल से और पूर्व मुख्यमंत्री बंगाराप्पा के बेटे एवं जद (से) के मौजूदा विधायक मधु बंगाराप्पा ने सोराबा से आज नामांकन भरा। नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़