येदियुरप्पा ने कहा, वरूणा सीट से चुनाव नहीं लड़ेगा मेरा बेटा

Yeddyurappa said my son will not contest elections from Varunna seat
[email protected] । Apr 23 2018 6:38PM

भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने आज घोषणा की कि उनके बेटे बी वाई विजयेंद्र मैसुरू की वरूणा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे यतिंद्र के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे।

बेंगलुरू। भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने आज घोषणा की कि उनके बेटे बी वाई विजयेंद्र मैसुरू की वरूणा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे यतिंद्र के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। येदियुरप्पा ने मैसुरू के पास नंजनागुड में पार्टी द्वारा आयोजित एक बैठक में यह घोषणा की जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विजयेंद्र आज नामांकन दायर नहीं करेंगे, एक आम आदमी (पार्टी कार्यकर्ता) को उतारा जाएगा और वह नामांकन दायर करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे हाथ जोड़कर उस उम्मीदवार का समर्थन करने , उसे आर्शीवाद देने और जिताने का अनुरोध करता हूं।’’

वरूणा सीट की लड़ाई को पूर्व एवं मौजूदा मुख्यमंत्रियों के बेटों के बीच लड़ाई के तौर पर पेश किया गया था। भाजपा ने अब तक वरूणा के लिए उम्मीदवार की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है। पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा ना करने के बावजूद येदियुरप्पा के दूसरे बेटे विजयेंद्र को उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया था। विजयेंद्र एक पखवाड़े से ज्यादा समय से विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे, यहां तक कि वहां एक घर भी किराये पर ले लिया था। पार्टी सूत्रों के अनुसार वह नामांकन आज दायर करने वाले थे। येदियुरप्पा के मंच से जाते ही गुस्साये पार्टी कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए और फर्नीचर तोड़ दिया।

उन्होंने विजयेंद्र और पार्टी के दूसरे नेताओं की कारें रोकने की भी कोशिश की और विजयेंद्र को टिकट ना देने का कारण पूछा। इसके बाद स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। येदियुरप्पा के बड़े बेटे बी वाई राघवेंद्र शिवमोगा जिले के शिकारीपुरा सीट से निवर्तमान विधायक हैं। शिकारीपुरा सीट से इस बार येदियुरप्पा खुद चुनाव लड़ रहे हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई को होंगे और 15 मई को मतगणना होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़