आया मौसम परीक्षा परिणामों का (व्यंग्य)

student results
पीयूष पांडे । Jul 13 2020 8:37PM

इस मौसम में छात्र भी कुछ परेशान रहते हैं। जिन्होंने पढ़ाई कर परीक्षा दी होती है, वो इस चिंता में दुबले हुए जाते हैं कि कहीं अपेक्षानुरुप अंक नहीं आए तो क्या होगा? जिन्होंने नकल भरोसे परीक्षा दी होती है, वे इसलिए परेशान रहते हैं कि कहीं जांचने वाले ने नकल ताड़ ली तो?

महाकवि आनंद बक्षी साहब ने कई साल पहले एक गीत लिखा था। बोल थे-‘एक बरस में मौसम चार-मौसम चार, पांचवा मौसम प्यार का।‘ उन दिनों बोर्ड परीक्षा परिणामों को लोग दिल पर नहीं लेते थे, अन्यथा कविवर गीत में अवश्य छठे मौसम के रुप में परीक्षा परिणामों का उल्लेख करते।

जून-जुलाई में आने वाले इस मौसम में बच्चों से अधिक अभिभावकों की धड़कनें तेजस ट्रेन सी दौड़ती हैं। ईश्वर को रिश्वत रुपी रिकॉर्ड चढ़ावा चढ़ता है। ज्योतिषियों की बल्ले बल्ले हो जाती है। यदि मन्नतों को मापने की कोई मशीन हो तो साफ-साफ जाना जा सकता है कि इस मौसम में ईश्वर के सम्मुख मन्नतों की फाइलें हिमालय पर्वत सी ऊंची होती हैं। जिन अभिभावकों के बोर्ड में स्वयं ईश्वर कृपा से 33 नंबर आए थे, वो भी बच्चों से 100 में 100 नंबर की अपेक्षा रखते हैं। हद ये कि इनमें से कई पिता वो होते हैं, जो स्वयं अपनी परीक्षाओं के दिनों में पढ़ाकू मित्रों से अपेक्षा करते थे कि वो उन्हें नकल कराएंगे। लेकिन, यही पिता अब अपने बच्चों को ताकीद कर इम्तिहान में भेजते थे कि किसी को नकल मत कराना, वरना नकल करने वाला छात्र ज्यादा नंबर ले आएगा।

इसे भी पढ़ें: नकली पायलेट, नकली देश (व्यंग्य)

जो मां-बाप अपने जमाने में ‘सो कॉल्ड’ तुर्रम खां रहे हैं, वे तो बच्चे से 101 नंबर चाहते हैं। उम्मीद पर दुनिया कायम है वाले मुहावरे को हजारों बार पढ़ते पढ़ते ऐसे मां-बाप बच्चों से 100 में से 101 नंबर लाने की उम्मीद पालने में कतई गुरेज नहीं करते। जिस तरह भारतीय नेताओं से गरीब जनता बरसों से उम्मीद पाले बैठी है कि वो उनकी गरीबी दूर करेंगे, वैसे ही कई मां-बाप बच्चों से उम्मीद पालकर बैठ जाते हैं कि वो बोर्ड इम्तिहान टॉप करके मानेंगे। वो तो कानूनन 100 में से 101 नंबर देने की व्यवस्था नहीं है, वरना 100 नंबरों से भी असंतुष्ट कई मां-बाप स्कूल के बाहर धरना देते दिखते।

इस मौसम में छात्र भी कुछ परेशान रहते हैं। जिन्होंने पढ़ाई कर परीक्षा दी होती है, वो इस चिंता में दुबले हुए जाते हैं कि कहीं अपेक्षानुरुप अंक नहीं आए तो क्या होगा? जिन्होंने नकल भरोसे परीक्षा दी होती है, वे इसलिए परेशान रहते हैं कि कहीं जांचने वाले ने नकल ताड़ ली तो? चुनाव में खड़े कई निर्दलीय उम्मीदवारों की तरह कई छात्रों को भी मालूम होता है कि वो फेल होंगे। वे फेल होते ही घर से भागने की फुलप्रूफ योजना तैयार रखते हैं। कुछ चालाक विद्यार्थी गर्मी या बरसात के चक्कर में योजना स्थगित कर देते हैं अलबत्ता परिणाम आने के बाद मां-बाप की पिटाई के बाद कई बच्चों की घर से भागने की योजना स्थायी रुप से स्थगित भी हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: ईश्वर ने कहा... (व्यंग्य)

इस छठे मौसम के कई रंग हैं। हालांकि, इंटरनेट पर परिणाम आने के बाद वो रोमांच अब नहीं है, जो पहले हुआ करता था। उस जमाने में सामूहिक रुप से जश्न और रुदन हुआ करता था। मुहल्ले भर में लड्डू बंटा करते थे। आजकल, नतीजों के मौसम का उत्साह भी ब्रेकिंग न्यूज की पट्टियों के साथ चंद सेकेंड में गुजर जाता है।

- पीयूष पांडे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़