Biden-XI मुलाकात के बाद क्या अब अमेरिका-चीन बनेंगे दोस्त, यूक्रेन, ताइवान, ईरान, विश्व को परमाणु विनाश से बचाने का तैयार हो गया प्लान?

Biden-XI meeting
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Nov 16 2023 2:05PM

दो सुपरपावर यानी अमेरिका और चीन के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात हुई। क्या इस मुलाकात से कोई हल निकला, क्या बाइडेन और जिनपिंग विश्व को परमाणु विनाश से बचाने का कोई प्लान तैयार किया। सिलसिलेवार ढंग से सब समझाते हैं।

14 नवंबर के दिन एयर चाइना का एक विमान अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर उतरा। दरवाजा खुला तो सामने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग खड़े दिखे। 2017 के बाद उनका ये पहला अमेरिका दौरा है। तब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति हुआ करते थे अब जो बाइडेन हैं। जबकि इससे इतर चीन में जिनपिंग बरकरार थे और बरकरार हैं। इसी बरस मार्च में उन्हें तीसरा कार्यकाल मिल गया और जैसे जैसे सत्ता पर उनकी पकड़ मजबूत होती गई अमेरिका के साथ तनाव भी बढ़ता गया। कोरोना महामारी, साउथ चाइना सी, ऑक्स डील, रूस यूक्रेन का युद्ध, इजरायल हमास जंग, नैंसी पेलोसी का ताइवान दौरा, चीनी स्पाई बैलून आदि-इत्यादि। दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ सेना उतारने की धमकी तक दे चुके हैं। इसी वजह से उनके शीर्ष नेताओं की मिटिंग पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी थी। गौरतलब है कि न्यूक्लियर इतिहास में इस वक्त दुनिया सबसे बड़े परमाणु संकट के मुहाने पर खड़ी है। न्यूक्लियर विनाश को टालने वाली कई संधियां टूट चुकी है। रूस अमेरिका में स्टार्ट ट्रिटि टूट चुकी है। रूस सिटीबिटी से अलग हो चुका है। ऐसे वक्त में दो सुपरपावर यानी अमेरिका और चीन के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात हुई। क्या इस मुलाकात से कोई हल निकला, क्या बाइडेन और जिनपिंग विश्व को परमाणु विनाश से बचाने का कोई प्लान तैयार किया। सिलसिलेवार ढंग से सब समझाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Biden ने जिनपिंग के पत्नी के जन्मदिन की दी शुभकामनाएं, फिर शर्मिंदा क्यों हो गए चीनी राष्ट्रपति

बैठक की मुख्य बातें

मुस्कुराहट और हाथ मिलाने के बाद शी और बिडेन काम पर लग गए और विभिन्न मुद्दों पर व्यापक बातचीत की, जो चार घंटे तक जारी रही। दोनों नेताओं ने एस्टेट के खूबसूरत लॉन में भी टहलते नजर आए। लेकिन इस सारी बातचीत से क्या हासिल हुआ? रिश्ते सामान्य होने का मतलब संकट आने पर फोन उठाना और एक-दूसरे से बात करना है। उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि यह सुनिश्चित करने में सक्षम हूं कि हमारी सेनाएं अब भी एक-दूसरे के संपर्क में रहें। यह उन दो महाशक्तियों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्होंने हाल के दिनों में तनावपूर्ण संबंध साझा किए हैं। जैसा कि बाइडेन  ने शी से कहा कि मुझे लगता है कि यह सर्वोपरि है कि आप और मैं एक-दूसरे को स्पष्ट रूप से समझें, बिना किसी गलतफहमी या गलतफहमी के। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रतिस्पर्धा संघर्ष में न बदल जाए। बैठक का एक और सकारात्मक परिणाम यह था कि अमेरिका और चीन सैन्य संबंध फिर से शुरू करेंगे। अगस्त 2022 में तत्कालीन अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद सैन्य संचार काट दिया गया था, जिससे बीजिंग नाराज हो गया था।

अमेरिका की ड्रग प्रॉब्लम का समाधान

सैन्य वार्ता फिर से शुरू करने पर बाइडेन ने कहा कि हम प्रत्यक्ष आधार पर प्रत्यक्ष, खुले, स्पष्ट, प्रत्यक्ष संचार पर वापस आ गए हैं। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि सैन्य संचार समझौतों का मतलब है कि रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन उस व्यक्ति का नाम घोषित होने के बाद अपने चीनी समकक्ष से मिल सकते हैं। बाइडेन और शी अवैध फेंटेनाइल के उत्पादन को रोकने में मदद करने पर भी सहमत हुए जो संयुक्त राज्य अमेरिका में बेची जाने वाली दवाओं का एक घातक घटक है। बता दें कि अमेरिका ने हाल ही के दिनों में चीन पर आरोप लगाए थे कि वो फेंटानिल वाली दवाओं से अमेरिका में नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रहा है। हालांकि बाइडेन-जिनपिंग की बैठक में इस मुद्दे को सुलझाने पर चर्चा की गई। बाइडेन ने कहा कि बीजिंग उन कंपनियों के पीछे जाने पर सहमत हुआ है जो फेंटेनाइल के लिए सामग्री का उत्पादन करती हैं और अगर चीन अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करता है तो वाशिंगटन बारीकी से नजर रखेगा।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Biden-Jinping ने चार घंटे तक की बात, कई अहम मुद्दों पर US-China आ गये साथ, दुनिया हैरान

चीन की ताइवान पर हमले की कोई योजना नहीं

दोनों विश्व नेताओं के बीच ताइवान के बारे में भी गहन बातचीत हुई। अधिकारियों के अनुसार, शी ने कहा कि चीन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण पुनर्मिलन की है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि बल का इस्तेमाल संभावित रूप से किया जा सकता है। दूसरी ओर, बाइडेन ने शांति और स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया और बीजिंग से ताइवान में चुनावी प्रक्रिया का सम्मान करने को कहा। सीबीएस समाचार रिपोर्ट के अनुसार, शी ने कथित तौर पर कहा कि हालांकि शांति अच्छी है लेकिन कुछ बिंदु पर समाधान की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है। पिछले साल अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान गई थीं। उसके बाद से दोनों सेनाओं के बीच कम्युनिकेशन नहीं के बराबर है। बाइडेन ने मुलाकात के बाद मिलिट्री टू मिलिट्री कॉन्टैक्ट के चालू होने की बात को हाईलाइट किया। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच गलतफहमी में घटनाएं होने की संभावना कम होगी। 

बाइडेन बोले रहे थे और जिनपिंग सुन रहे थे

वार्ता के माध्यम से ऐसा प्रतीत होता है कि शी और बिडेन अमेरिका-चीन संबंधों को थोड़ा आगे बढ़ाने में सक्षम हैं, दोनों पक्ष स्पष्ट और स्पष्ट चर्चा पर जोर दे रहे हैं। उनकी मैराथन बातचीत के दौरान इजराइल और हमास का मुद्दा भी उठा। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि बाइडेन ने ज्यादातर बातें कीं और शी ने ज्यादातर बातें सुनीं। ऐसा कहा जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने चीनी समकक्ष से व्यापक तनाव के खिलाफ चेतावनी देने के लिए ईरान के साथ अपने प्रभाव का उपयोग करने का आग्रह किया।

जिनपिंग को फिर बताया तानाशाह

एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को एक बार फिर तानाशाह बताया। सैन फ्रांसिस्को में बाइडेन ने कहा कि वो (शी) एक ऐसे देश की बागडोर संभालते हैं, जो कम्युनिस्ट विचारधारा को मानता है। उनकी सरकार हमारी सरकार से बिल्कुल इतर है। इसलिए मैं अपने बयान पर कायम हूं। बाइडेन ने इससे पहले भी चीन के राष्ट्रपति को तानाशाह बताया था। उन्होंने जून 2023 में जिनपिंग को तानाशाह कहा था, जिसके बाद चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बायन पर आपत्ति जताई थी। चीन ने कहा था कि जो बाइडेन का बयान बेतुका और गैर जिम्मेदाराना है। 

इसे भी पढ़ें: बाइडन और शी की मुलाकात से पहले अमेरिका को लेकर चीनी मीडिया का रुख बदला

व्यवसाय से परे

लेकिन यह सब सिर्फ व्यवसाय के बारे में नहीं था। मुस्कुराहट और हंसी का एक क्षण था जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने शी की पत्नी पेंग लियुआन को बधाई दी। जन्मदिन 20 नवंबर को है। हालाँकि, ऐसा प्रतीत होता है कि शी को एक अनुस्मारक की आवश्यकता थी। चीनी नेता ने बाइडेन को बताया कि वह इतनी मेहनत कर रहे हैं कि वह भूल गए हैं कि उनकी पत्नी का जन्मदिन अगले सप्ताह है। अब यह देखना बाकी है कि क्या बाइडेन और शी की बातचीत वास्तव में कुछ ठोस रूप ले पाती है और क्या चीन और अमेरिका के बीच संबंध बेहतर होते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़