- |
- |
भोपाल के शाहपुरा और कोलार क्षेत्र में 10 दिन का टोटल लॉकडाउन
- दिनेश शुक्ल
- अप्रैल 8, 2021 23:18
- Like

लॉकडाउन के दौरान सिर्फ मेडिकल की दुकानें खुलीं रहेंगी तथा दूध और सब्जी वाले कालोनी में आ जा सकेंगे। बता दें कि कोलार क्षेत्र इन दिनों कोरोना हॉटस्पाट बना हुआ है। भोपाल के इस क्षेत्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा और कोलार क्षेत्र में शुक्रवार से एक सप्ताह का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। शाहपुरा और कोलार क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भोपाल जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। कोलार क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन लगाए जाने की जानकारी भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया ने दी है।
इसे भी पढ़ें: कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा- प्रदेश आपका गैर जिम्मेदाराना कृत्य माफ़ नहीं करेगा
कलेक्टर लवानिया ने गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि भोपाल के शाहपुरा और कोलार क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया है। शुक्रवार 09 अप्रैल 021 शाम 6 बजे से सोमवार 19 अप्रैल 2021 की सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ मेडिकल की दुकानें खुलीं रहेंगी तथा दूध और सब्जी वाले कालोनी में आ जा सकेंगे। बता दें कि शाहपुरा और कोलार क्षेत्र इन दिनों कोरोना हॉटस्पाट बना हुआ है। भोपाल के इस क्षेत्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
Related Topics
कोलार क्षेत्र शाहपुरा भोपाल टोटल लॉकडाउन जिला प्रशासन भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया कोरोना संक्रमण मध्य प्रदेश एमपी न्यूज हिन्दी एमपी न्यूज Kolar Region Shahpura Bhopal Total Lockdown District Administration Bhopal Collector Avinash Lavania Corona Transition Madhya Pradesh MP News Hindi MP News

सब्सक्राइब न्यूज़लेटर
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept