जम्मू कश्मीर में 10 और लोगों की कोरोना से मौत, 463 नये मामले सामने आए

corona in Jammu and Kashmir

अधिकारियों ने बताया कि सभी 10 मौतें कश्मीर घाटी में दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस समय केंद्र शासित प्रदेश में 7,264 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 16,667 मरीज ठीक हो चुके हैं।

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से 463 और लोगों के संक्रमिति होने की पुष्टि होने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 24 हजार के पार यानि 24,390 हो गई है। वहीं, इस अवधि में 10 और मरीजों की मौत होने के साथ जम्मू-कश्मीर कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अबतक 459 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी 10 मौतें कश्मीर घाटी में दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस समय केंद्र शासित प्रदेश में 7,264 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 16,667 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जो नये मामले सामने आए हैं, उनमें से 81 मरीज जम्मू क्षेत्र के हैं जबकि 382 कश्मीर घाटी के हैं। उन्होंने बताया कि 46 संक्रमित ऐसे हैं जो हाल में केंद्र शासित प्रदेश लौटे थे। अधिकारियों ने बताया कि सबसे अधिक 178 नये मामले श्रीनगर जिले में सामने आए जबकि 61 मामले के साथ बडगाम दूसरे स्थान पर रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़