दीपावली पर पटाखा फोड़ रहे 10 वर्षीय बच्चे की मौत, जाने कैसे हुआ हादसा

child died after bursting crackers
दिनेश शुक्ल । Nov 16 2020 6:17PM

जानकारी के मुताबिक गाड़ासरई थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम गोरखपुर आवासटोल निवासी रामेश्वर बनवासी का 10 पुत्र हरि रविवार को दोपहर में अपने दोस्तों के साथ पटाखे फोड़ रहा था। सभी बच्चे टीन के डिब्बों में रखकर पटाखे चला रहे थे। इसी दौरान टीन के डिब्बे का एक टुकड़ा टूटकर बच्चे के गले में जा घुसा।

डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के करंजिया जनपद क्षेत्र में गाड़ासरई थाना अंतर्गत ग्राम गोरखपुर में रविवार दोपहर के समय पटाखा फोड रहे एक 10 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। बताया जा रहा है कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ टीन के डिब्बे में रखकर पटाखे जला रहा था। इसी दौरान डिब्बे का एक टुकड़ा उचटकर उसके गले में जा घुसा, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। 

इसे भी पढ़ें: जाल में फंसे अजगर को दो युवकों ने रेस्क्यू कर बचाया जाने क्या थी पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक गाड़ासरई थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम गोरखपुर आवासटोल निवासी रामेश्वर बनवासी का 10 पुत्र हरि रविवार को दोपहर में अपने दोस्तों के साथ पटाखे फोड़ रहा था। सभी बच्चे टीन के डिब्बों में रखकर पटाखे चला रहे थे। इसी दौरान टीन के डिब्बे का एक टुकड़ा टूटकर बच्चे के गले में जा घुसा। इससे वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल गांव के सामुदायिक स्वास्थ्त केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़