UP में कोरोना संक्रमण के 104 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,619 हुई

 corona

प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बृहस्पतिवार को 7249 लोगों के नमूने परीक्षण के लिये भेजे गये है जबकि 928 ‘पूल टेस्ट’ किये गये।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 104 नये मामले आये है और अब प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 5619 हो गयी है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि अब तक 5619 कोरोना संक्रमण के मामले आये है और इनमें से 3238 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है जबकि 2243 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या 138 है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 7249 लोगों के नमूने परीक्षण के लिये भेजे गये है जबकि 928 ‘पूल टेस्ट’ किये गये। 

इसे भी पढ़ें: इंदौर में कोविड-19 से वरिष्ठ डॉक्टर की मौत, अब तक तीन चिकित्सकों ने तोड़ा दम 

उन्होंने बताया कि ऐसा देखा जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों में संक्रमण का प्रतिशत काफी अधिक है इसलिये सरकार ने उनसे घर पर पृथक रहने संबंधी नियम का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों को सक्रिय रखे जाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने छह लाख 58 हजार 982 प्रवासी मजदूरों का सर्वेक्षण किया और इनमें से 764 में कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़