गुजरात में कोरोना के 1096 नये मरीज, 20 और की मौत

corona

प्रदेश में मंगलवार को 1011 मरीजों को सफल उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही सूबे में अब तक 71,261 मरीज ठीक हो चुके हैं। बयान में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 80.12 फीसदी है।

अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,096 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 88,942 हो गयी है जबकि 20 और मरीजों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 2,930 पर पहुंच गया है। 

इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद में कोविड अस्पतालों को गैर-कोविड अस्पताल घोषित करने का काम शुरू

स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में मंगलवार को 1011 मरीजों को सफल उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही सूबे में अब तक 71,261 मरीज ठीक हो चुके हैं। बयान में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 80.12 फीसदी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़