असम में कोविड-19 के हालात के चलते 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द

examinations

असम सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न हालात के मद्देनजर इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने यह जानकारी दी।

गुवाहाटी। असम सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न हालात के मद्देनजर इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने यह जानकारी दी। मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) व ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) समेत अन्य हितधारकों ने हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने मेकेदातु मुद्दा नहीं उठाने के लिए भाजपा पर साधा निशाना

पेगू ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, कोविड-19 से उत्पन्न हालात के मद्देनजर 2021 की 10वीं और 12वीं की कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। मंत्री ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिये शनिवार को एक-एक कमेटी बनाई जाएगी, जो परिणाम तैयार करने का फॉर्मूला सुझाएगी।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने 800 पुलिस उप-निरीक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी

पेगु ने कहा परिणाम रिकॉर्ड आधारित होंगे, विषय आधारित नहीं। वे स्कूलों और बोर्डों में उपलब्ध रिकॉर्ड पर आधारित होंगे। मंत्री ने कहा कि दोनों समितियां एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश कर देंगी और 31 जुलाई तक दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़