तमिलनाडु में कोरोना से 118 मरीजों की मौत, 5,883 नए मरीज मिले

तमिलनाडु में कोरोना

शनिवार को चेन्नई में संक्रमण के 986 नए मरीज मिले। राज्य सरकार द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को 5,043 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

चेन्नई। तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के संक्रमण से 118 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,808 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 5,883 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख के करीब पहुंच गया। राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों का आंकड़ा 2,90,907 है जिनमें से 1,08,124 मामले चेन्नई के हैं। शनिवार को चेन्नई में संक्रमण के 986 नए मरीज मिले। राज्य सरकार द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को 5,043 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 2,32,618 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 67,553 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 31,55,619 नमूनों की जांच की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़