जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत दुःखद- विष्णुदत्त शर्मा

Vishnudutt Sharma
दिनेश शुक्ल । Jan 12 2021 9:51PM

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मिक शांति की कामना की है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है।

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मुरैना जिले में जहरीली शराब के कारण हुई 12 मौतों को दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है, लेकिन ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ समाज को भी आगे आना होगा। 

इसे भी पढ़ें: बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वतंत्रता में है भारत की महानता : कैलाश सत्यार्थी

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मिक शांति की कामना की है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह जी की सरकार लगातार और पूरी दृढ़ता से अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और इस घटना के दोषियों को भी बख्शा नहीं जाएगा।  शर्मा ने कहा कि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जन जागरूकता और समाज का सजग होना भी आवश्यक है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़