शिवसेना के 12 सांसद शिंदे के साथ दिल्ली में आए नजर, PM मोदी-शाह से कर सकते हैं मुलाकात

PM Modi
ANI
अभिनय आकाश । Jul 19 2022 3:54PM

उद्धव ठाकरे से सत्ता छीनना छीनने के बाद अब एकनाथ शिंदे पार्टी संगठन भी छीन लेना चाहते हैं और इसकी कोशिश भी तेज कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक शिवसेना के 18 में से 12 सांसद शिंदे कैंप में हैं और दिल्ली में मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है।

महाराष्ट्र की सियासत पर आज दिल्ली में बड़ी हलचल चल रही है। मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवा चुके उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। शिवसेना विधायकों के बाद अब सांसद भी औपचारिक रूप से उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ने जा रहे हैं। 12 लोकसभा सांसदों के औपचारिक रूप से शिंदे के कैंप में जाने का ऐलान कर सकते हैं। आज दिल्ली में शिंदे ने शिवसेना सांसदों के साथ एक बैठक की जिसमें 12 लोकसभा सांसद नजर आए। 

इसे भी पढ़ें: संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश में 100 दिन का एक्शन प्रोग्राम लागू करेगी कांग्रेस: नाना पटोले

उद्धव ठाकरे से सत्ता छीनना छीनने के बाद अब एकनाथ शिंदे पार्टी संगठन भी छीन लेना चाहते हैं और इसकी कोशिश भी तेज कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक शिवसेना के 18 में से 12 सांसद शिंदे कैंप में हैं और दिल्ली में मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है।  वहीं खबर है कि शिवसेना के जिन सांसदों ने उद्धव के खिलाफ बगावत की है उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से वाई ग्रेड की सुरक्षा दी गई है। 12 सांसदों के घर और दफ्तर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। खबरों की मानें तो एकनाथ शिंदे 12 सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने 'पार्टी विरोधी' गतिविधियों के लिए रामदास कदम सहित शिवसेना के कई नेताओं को बर्खास्त किया

वहीं लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में शिवसेना के 19 सांसदों (सांसदों) में से 12 ने अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर राहुल शेवाले को अपना नेता बनाने का अनुरोध किया है, जबकि भावना गवली को मुख्य सचेतक बनाए रखा है। मूल शिवसेना होने का दावा करने वाली उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का एक पत्रगवली को मुख्य सचेतक के पद से हटाकर उनकी जगह रचना विचारे को अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी। लोकसभा में शिवसेना नेता विनायक राउत द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि विचारे पार्टी के मुख्य सचेतक होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़