अरुणाचल में दो साल में 12,500 मेगावाट की पनबिजली इकाइयां शुरू होंगी: उप मुख्यमंत्री

hydro power
ANI

लोअर दिबांग घाटी जिले के रोइंग में सोलुंग महोत्सव समारोह में मंगलवार को उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का काम एनएचपीसी, एनईईपीसीओ, टीएचडीसी और एसजेवीएन सहित सीपीएसयू द्वारा किया जाएगा।

अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चौना मेन ने कहा कि राज्य में 12,500 मेगावाट की संयुक्त स्थापित क्षमता वाली पनबिजली परियोजनाएं अगले दो वर्षों में शुरू हो जाएंगी। बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

लोअर दिबांग घाटी जिले के रोइंग में सोलुंग महोत्सव समारोह में मंगलवार को उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का काम एनएचपीसी, एनईईपीसीओ, टीएचडीसी और एसजेवीएन सहित सीपीएसयू द्वारा किया जाएगा।

आधिकारिक विज्ञप्ति में मेन के हवाले से कहा गया, ऐसी पांच परियोजनाएं अगले साल शुरू होंगी, जबकि 2026 और 2027 में तीन-तीन परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ इनसे राज्य के साथ-साथ देश की बिजली की जरूरतें पूरी होंगी और राज्य में आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि बड़े बांधों से राज्य को कई लाभ होंगे क्योंकि ये सभी बहुउद्देशीय परियोजनाएं हैं। इन परियोजनाओं से राज्य में पर्यटन बढ़ेगा और रोजगार सृजन भी होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़