हरियाणा में कोरोना के 1,298 नये मामले, कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 60,596 हुई

हरियाणा में कोरोना

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार करनाल में तीन मरीजों, पंचकुला, पानीपत और रेवाड़ी में दो-दो और फरीदाबाद, रोहतक, हिसार, कुरूक्षेत्र, सिरसा और फतेहाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

चंडीगढ़। हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,298 नये मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 60,596 पहुंच गई जबकि इस महामारी से 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 661 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार करनाल में तीन मरीजों, पंचकुला, पानीपत और रेवाड़ी में दो-दो और फरीदाबाद, रोहतक, हिसार, कुरूक्षेत्र, सिरसा और फतेहाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके अनुसार गुड़गांव में 126, फरीदाबाद में 115, हिसार में 110, सोनीपत और करनाल में 100-100, यमुनानगर में 81, कुरूक्षेत्र में 76 और पंचकुला में 56 नये मामले सामने आये है। बुलेटिन में बताया गया है कि इस समय राज्य में 10,225 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 49,710 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच हरियाणा सचिवालय में कार्यरत कुछ अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने हरियाणा सचिवालय में सरकारी अधिकारियों को छोड़कर सभी आगंतुकों के प्रवेश पर अगले आदेशों तक रोक लगाने का फैसला किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़