राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत, 1,450 नये मामले
एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में 13 और संक्रमितों को मौत हो गई जिनमें जयपुर में दो, अजमेर, भरतपुर, डूंगरपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक और उदयपुर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।
इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,043 हो गई है। उन्होंने कहा कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 273 हो गयी है जबकि जोधपुर में 96, बीकानेर में 73, कोटा में 72, अजमेर में 70, भरतपुर में 69, पाली में 44, नागौर में 42, उदयपुर में 27, अलवर में 24 तथा धौलपुर में 20 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हो गई है।Rajasthan reported 1,450 new COVID-19 cases, 2,122 recoveries and 13 deaths in the last 24 hours, taking total cases to 80,227 including 65,093 recovered patients and 1,043 deaths. Number of active cases stands at 14,091: State Health Department pic.twitter.com/FZj9VlgiBr
— ANI (@ANI) August 30, 2020
इसे भी पढ़ें: अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी, शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो चलाने की योजना
वहीं रविवार रात साढ़े आठ बजे तक तक राज्य में सामने आए 1,450 नये मामलों में जयपुर में 241, कोटा में 200, जोधपुर में 149, झालावाड में 123, अलवर में 93, पाली में 55, अजमेर में 49, उदयपुर में 47, बीकानेर में 46, नागौर में 40, बांरा में 36, डूंगरपुर में 33, भरतपुर में 31, दौसा व गंगानगर में 25-25, बाडमेर, चित्तोडगढ़ तथा चूरू में 22-22, सीकर में 19, बांसवाडा में 18, जैसलमेर में 17, हनुमानगढ़, करौली और प्रतापगढ़ में 15-15, सवाईमाधोपुर व जालौर में 14-14, धौलपुर, राजसमंद, सिरोही एवं टोंक में 12-12, झुंझुनूं में 7, भीलवाडा में 5 और बूंदी में 4 नये मामले शामिल हैं। राज्य में अब तक 23,02,023 लोगों के नमूने जांच के लिये गये। उनमें से 80,227 लोग संक्रमित पाये गये। 3,031 लोगो की जांच प्रक्रियाधीन है जबकि 14,091 रोगी उपचाराधीन हैं।
अन्य न्यूज़