अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 13 नए मामले, कुल मामले 16,282 हुए

corona cases in Arunachal Pradesh

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जाम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक सात नए मामले सामने आए। इसके बाद तवांग तथा लेपा राडा में दो-दो और लोअर दिबांग वैली तथा तिरप में एक-एक मामला सामने आया।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढक़र 16,282 हो गए। राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 47 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, यहां मरीजों के ठीक होने की दर 94.65 प्रतिशत हो गई। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जाम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक सात नए मामले सामने आए। इसके बाद तवांग तथा लेपा राडा में दो-दो और लोअर दिबांग वैली तथा तिरप में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि 12 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच और एक ‘ट्रू नेट’ परीक्षण में सामने आया। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 817 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 15,411 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं अभी तक यहां वायरस से 54 लोगों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 5.35 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़