तमिलनाडु में कोरोना के 1384 नए मामले, 12 और लोगों की जान गई

corona in Tamil Nadu

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में से 1,072 अकेले चेन्नई में सामने आये हैं जिसके बाद चेन्नई में कुल मामले बढ़कर 18,693 हो गए। राजधानी में एक दिन में सामने आने वाला यह सर्वाधिक आंकड़ा है।

चेन्नई।  तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 1,384 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,256 हो गई। इसके अलावा इस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 220 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में से 1,072 अकेले चेन्नई में सामने आये हैं जिसके बाद चेन्नई में कुल मामले बढ़कर 18,693 हो गए। राजधानी में एक दिन में सामने आने वाला यह सर्वाधिक आंकड़ा है। बृहस्पतिवार को कुल 16,447 नमूनों की जांच की गई जो एक दिन में होने वाली सर्वाधिक जांच संख्या है। बृहस्पतिवार को 585 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 14,901 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 12,132 लोग अब भी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में से 10 अन्य राज्यों से लौटे व्यक्तियों के हैं जबकि एक व्यक्ति कुवैत से लौटकर आया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़