बसपा ने छह और लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए

BSP Chief
ANI

पार्टी ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आलोक कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। लखनऊ पूर्वी सीट भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विधायक आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल टंडन के निधन की वजह से रिक्त हुई है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश की छह और लोकसभा सीट के लिए बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही पार्टी ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवार का एलान किया है।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम द्वारा जारी सूची के मुताबिक, गोंडा सीट से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेंद्र पांडे, संत कबीर नगर से नदीम अशरफ, बाराबंकी से शिवकुमार दोहरे और आजमगढ़ से मशहूद आलम को उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आलोक कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। लखनऊ पूर्वी सीट भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विधायक आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल टंडन के निधन की वजह से रिक्त हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़