तेलंगाना में दवा उत्पादन संयंत्र में संदिग्ध विस्फोट में 14 लोग घायल

explosion
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह विस्फोट था, पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह विस्फोट ही था।

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक दवा उत्पादन संयंत्र में हुए संदिग्ध विस्फोट में करीब 14 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 14 घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है और अभी घायलों की हालत का पता नहीं चला है। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह विस्फोट था, पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह विस्फोट ही था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़