केरल सरकार का बड़ा ऐलान, ओणम से पहले 48 लाख गरीबों को दी जाएगी 1,481 करोड़ रुपए की पेंशन

Pinarayi Vijayan

केरल के मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर कहा कि ओणम का त्यौहार नजदीक है और यह जरूरी है कि गरीब लोगों के हाथ में पैसा हो, इसलिए जुलाई और अगस्त की समाज कल्याण पेंशन को एक साथ जारी किया जा रहा है।

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित 48 लाख से ज्यादा गरीबों को राहत देने और ओणम पर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उन्हें अगस्त में पेंशन के रूप में 1,481.87 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। विजयन ने फेसबुक पर कहा कि ओणम का त्यौहार नजदीक है और यह जरूरी है कि गरीब लोगों के हाथ में पैसा हो, इसलिए जुलाई और अगस्त की समाज कल्याण पेंशन को एक साथ जारी किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: केरल हाईकोर्ट का बड़ा बयान, पत्नी के शरीर को पति द्वारा अपनी संपत्ति समझना वैवाहिक बलात्कार है 

उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा कि 1,481.87 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि पेंशन का वितरण 10 अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है और सभी 48,52,098 लाभार्थियों को इस महीने 3,200 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में या सहकारी बैंकों के माध्यम से मिलेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़