तेलंगाना में कोरोना वायरस के 1,498 नए मामले, छह लोगों की मौत

corona virus in Telangana

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.3 प्रतिशत है। तेलंगाना में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 96.27 प्रतिशत है जबकि देश में यह 92.5 प्रतिशत है।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1,498 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.14 लाख से अधिक हो गयी है जबकि संक्रमण से छह और लोगों के दम तोड़ देने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,729 हो गयी है। राज्य सरकार ने मंगलवार को इस बारे में बताया। राज्य सरकार द्वारा पांच अप्रैल को रात आठ बजे तक के स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 313 मामले आये हैं। इसके बाद मेडचल मलकाजगिरि में 164 और निजामाबाद में 142 मामले आये हैं। संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,14,735 हो गयी है जबकि 245 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 3,03,013 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोविड-19 के 96,982 नए मामले, 446 और मरीजों की हुई मौत

राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 9,993 मरीजों का इलाज चल रहा है और सोमवार को 62,350 नमूनों की जांच की गयी। कुल मिलाकर 1.04 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी है। बुलेटिन के अनुसार प्रति 10 लाख आबादी पर 2.82 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.3 प्रतिशत है। तेलंगाना में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 96.27 प्रतिशत है जबकि देश में यह 92.5 प्रतिशत है। एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार पांच अप्रैल तक राज्य भर में 12.80 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 2.66 लाख से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी गयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़