मंदसौर के बाढ़ नियंत्रण के लिए 15 करोड़ की मंजूरी, विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया की कोशिश हुई कामयाब

MLA Yashpal Singh Sisodia
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । May 21 2021 7:11AM

योजना को नवीनीकरण प्रदान करते हुए दोनों स्थानों के पंप हाउस को अपग्रेड करते हुए अत्याधुनिक बनाते हुए लगभग 15 करोड़ रुपए की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति राज्य शासन के द्वारा कर दी गई है।

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बारिश के दिनों में धानमंडी क्षेत्र में पानी भरने की समस्या से निजाद दिलाने के लिए धानमंडी और किला रोड़ स्थित पंप हाउस का नवीनीकरण करते हुए इन्हें अत्याधुनिक संसाधनों से सज्जित किया जाऐगा। इसके लिए विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया की कोशिशों से राज्य सरकार ने 15 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति को जारी कर दिया है। दोनो ही पंप हाउस के पुरानी तकनीक के होने के कारण साल 2019 में आई भीषण बाढ़ में धानमंडी क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थी। इसके बाद से ही इन दोनो पंप हाउस के नवीनीकरण किए जाने की कोशिशे प्रारम्भ हो गई थी। इन पंप हाऊस के नवीनीकरण से धानमंडी, खानपुरा, सम्राट मार्केट और बंडीजी के बाग क्षेत्र के नागरिकों को बारिश में राहत मिलेगी।

 

इसे भी पढ़ें: इंडियन कोरोना वाले बयान पर वी.डी.शर्मा भड़के कमलनाथ पर, हनीट्रैप वाले बयान पर साधा निशाना

इस आशय की जानकारी देते हुए विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रतिवर्ष बाढ़ के कारण धानमंडी, पतासी गली, नीलम शाह दरगाह, खानपुरा क्षेत्र तथा सम्राट बाजार, बंडीजी का बाग क्षेत्र के व्यापारियों एवं रहवासियों को बाढ़ नियंत्रण योजना के अंतर्गत बनाए गए पंप हाउस में पानी भर जाने से एवं कम क्षमता के पंप होने के कारण से भारी कठिनाई एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब योजना को नवीनीकरण प्रदान करते हुए दोनों स्थानों के पंप हाउस को अपग्रेड करते हुए अत्याधुनिक बनाते हुए लगभग 15 करोड़ रुपए की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति राज्य शासन के द्वारा कर दी गई है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़