चक्रवात के दौरान बापटला चर्च में फंसे 15 लोगों को बचाया गया: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री

CM Naidu
ANI

मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया, “बापटला जिले के पारचूर स्थित होसन्ना चर्च में फंसे 15 लोगों को स्थानीय निवासियों और बचाव टीमों ने मदद की गुहार मिलने के बाद करीब 15 मिनट में बचा लिया।”

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि बापटला जिले के एक स्थानीय चर्च में फंसे 15 लोगों को हाल ही में आए भीषण चक्रवात ‘मोंथा’ के दौरान स्थानीय लोगों और बचाव दलों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया, “बापटला जिले के पारचूर स्थित होसन्ना चर्च में फंसे 15 लोगों को स्थानीय निवासियों और बचाव टीमों ने मदद की गुहार मिलने के बाद करीब 15 मिनट में बचा लिया।”

नायडू ने बचाव कार्य में शामिल सभी लोगों की सराहना की। मुख्यमंत्री द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में देखा गया कि चर्च में फंसे लोग कमर तक पानी में चल रहे थे। उन्हें बचावकर्मियों ने एक लंबी रस्सी के सहारे बाहर निकालने में मदद की, ताकि वे मजबूती से पकड़ बनाए रखते हुए बाढ़ के पानी को पार कर सकें। अंततः सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। दक्षिणी राज्य हाल ही में आए भीषण चक्रवात ‘मोंथा’ से प्रभावित हुआ था, जिसका अर्थ थाई में “सुगंधित फूल” होता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़