SAIL के बोकारो संयंत्र में आग लगने के बाद 15 श्रमिकों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया: अधिकारी

SAIL workers
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने कहा, ‘‘पाइपलाइन से किसी भी गैस का रिसाव नहीं हुआ है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।’’ उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के बोकारो इस्पात संयंत्र में शनिवार सुबह आग लगने के बाद लगभग 15 श्रमिकों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह कदम एहतियातन उठाया गया है और सभी श्रमिक खतरे से बाहर हैं। सेल के अधिकारी ने कहा कि किसी की मौत की कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब बोकारो संयंत्र की मिश्रित गैस पाइपलाइन में रखरखाव का काम किया जा रहा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पाइपलाइन से किसी भी गैस का रिसाव नहीं हुआ है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।’’ उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़