Jammu-Kashmir के पुंछ में ‘नफरती भाषण’ के लिए भाजपा नेता को निष्कासित किया गया

BJP
प्रतिरूप फोटो
creative common

रैना ने पुंछ जिले के प्रवक्ता सतीश भार्गव को ‘‘घोर अनुशासनहीनता’’ और ‘‘असंसदीय तथा नफरती भाषण’’ के लिए उन्हें छह साल के वास्ते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का आदेश दिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना ने पुंछ जिले में एक चुनावी सभा के दौरान ‘‘नफरती भाषण देने’’ और ‘‘असंसदीय का इस्तेमाल’’ करने के लिए पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को मंगलवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया। पुंछ जिला अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है।

इस सीट पर निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को 25 मई के लिए पुन:निर्धारित किया गया है। रैना ने पुंछ जिले के प्रवक्ता सतीश भार्गव को ‘‘घोर अनुशासनहीनता’’ और ‘‘असंसदीय तथा नफरती भाषण’’ के लिए उन्हें छह साल के वास्ते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का आदेश दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़