मिजोरम में कोविड-19 के 152 नये मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत

152 new cases of Covid-19 in Mizoram, no patient died

मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 152 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,41,901 हो गयी जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 546 पर ही स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

आइजोल। मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 152 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,41,901 हो गयी जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 546 पर ही स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण की दर बढ़कर 23.40 प्रतिशत हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों में आइजोल जिले में सर्वाधिक 56 मामले सामने आए। इसके बाद सेरछिप में 39 जबकि मामित जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आए।

इसे भी पढ़ें: काशी कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद बाबा के दर्शन के लिए उमड़ रहा भक्तों का जनसैलाब, VIP दर्शन पर रोक, स्थानीय लोगों से की गई ये अपील

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,732 हो गयी है। मिजोरम में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,39,623 तक पहुंच गयी है।

इसे भी पढ़ें: 'ब्राह्मण का संकल्प, अखिलेश ही विकल्प' की चौतरफा लगी होर्डिंग, हाथ में फरसा लेकर सपा प्रमुख ने की वोटर्स को साधने की कोशिश

राज्य में अब तक 15,09,468 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.39 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.38 प्रतिशत हो गयी है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी के मुताबिक, मिजोरम में अब तक 7.30 लाख से अधिक लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़